अपराधदेश

एसपी ने किया निलंबित, शराब के नशे में धुत मिला सिपाही…

यूपी / यूपी के हमीरपुर जिले में सिपाही के शराब के नशे में धुत मिलने व सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। हमीरपुर जिले में एक सिपाही शराब के नशे में इतना टल्ली हो गया कि उसे ना तो अपनी वर्दी की फिक्र रही और ना अपनी कैप की।

अधिकारियों को जानकारी हुई तो उसे पुलिस लाइन बुलाया गया लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद सिपाही शराब के नशे में धुत होकर अकिल तिराहे के पास मिला। कोतवाली पुलिस उसे गाड़ी में डाल कर पुलिस लाइन ले गई। 2021 बैच का सिपाही राजवीर मुस्करा थाने में तैनात है।

जिसपर सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप हैं। गुरुवार को उसे पनिशमेंट मिलना था। राजवीर को 10 से 11 बजे तक पुलिस लाइन में हाजिर होना था। लेकिन इससे पहले वह नशे की हालत में लुढ़का मिला। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले सिपाही को नशे की हालत में मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button