आज हर हाल में पूरी करें eKYC वरना 2000 रुपये नहीं मिलेंगे, अगर कर लिया है तो फिर से जरूर कर लें चेक…

PM Kisan eKYC Update: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं या अगली किस्त 31 अगस्त के बाद कभी भी जारी हो सकती है। पिछले साल की तुलना में अगस्त-नवंबर की यह किस्त अब तक 21 दिन लेट हो चुकी है। पिछली बार यह 9 अगस्त को ही जारी हो गई थी।
खैर, 12वीं किस्त 15 सितंबर से पहले आ ही जाएगी पर मिलेगी उन्हें, जिनकी ईकेवाईसी पूरी हो। अगर आपने अभी तक नहीं किया है यह काम तो आज उसकी लास्ट डेट है। अत: आज ईकेवाईसी जरूर पूरी कर लें। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी ऑथंटिकेशन के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
बायोमेट्रिक ऑथंटिकेशन के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं। पीएम-किसान मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो 24 फरवरी, 2019 को किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई है।
इसके तहत किसानों को ₹6000 सालाना तीन समान किस्तों में उनके खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है। यह योजना शुरू में छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी, लेकिन जून 2019 से सभी भूमिधारक किसानों को कवर करने के लिए योजना का दायरा बढ़ा दिया गया था।
इस पूरी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रमाणित करने के लिए, आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक 11.20 करोड़ लाभार्थियों का डेटा योजना में आधार से जुड़ा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) को देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।
योजना के तहत लाभ सभी सत्यापन/सत्यापन स्तरों को मंजूरी देने के बाद संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों से उनके सही डेटा प्राप्त होने पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से लाभार्थियों को हस्तांतरित किए जाते हैं। सरकार ने देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में PM-KISAN के सफल कार्यान्वयन के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
- संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा किसानों के डेटा को अपलोड करने और उसके प्रथम स्तर के सत्यापन के लिए पीएम-किसान पोर्टल का शुभारंभ।
- पीएम-किसान पोर्टल को यूआईडीएआई, पीएफएमएस, आयकर पोर्टल और पेंशनभोगियों और कर्मचारी रिकॉर्ड के साथ अपात्र लाभार्थियों के सत्यापन/निराई के लिए एकीकरण, और अपात्र लाभार्थियों द्वारा राशि की वापसी के लिए एनटीआरपी पोर्टल।
- PM-KISAN पोर्टल पर किसान कॉर्नर का शुभारंभ, जहां किसान अपना पंजीकरण करा सकते हैं, स्टेटस की जांच कर सकते हैं, आधार विवरण संपादित कर सकते हैं आदि। किसान सीएससी के माध्यम से भी इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी –
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।
STEP 2: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।
STEP 3: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।
अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे