Asia Cup 2022: बीसीसीआई ने शेयर की 11 खिलाड़ियों की तस्वीरें, क्या यह है पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंगXI…

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज आज यानी 27 अगस्त से हो रहा है. पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का असली रोमांच रविवार यानी 28 को दिखेगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर भारत के 11 खिलाड़ियों की तस्वीरें शामिल की हैं. ये 11 खिलाड़ी तस्वीरों में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट को देखने के बाद फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद यही प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी.
1/ 10
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. भारत-पाक मुकाबले का फैन्स लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां एक तरफ भारत पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगा. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखे.
इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर 11 भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं, जो प्रैक्टिस कर रहे हैं. पहली तस्वीर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की है. उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ यही जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी.
2/ 10
दूसरी तस्वीर विराट कोहली की है. विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप में वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली ने पिछली बार शतक 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. इसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. इसी के साथ पिछले काफी वक्त से पूर्व भारतीय कप्तान फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में विराट भी एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाना चाहेंगे.
3/ 10
सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई द्वारा किए गए ट्वीट में तीसरी तस्वीर में नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पूरे मैदान में बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें गेंदबाजों के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाज बनाती है. वह इस वक्त शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज को वर्तमान में जिम्बाब्वे सीरीज से आराम दिया गया था. वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में वापसी करेंगे.
4/ 10
हार्दिक पांड्या इस भारतीय प्लेइंग इलेवन के ऑलराउंडर होंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से वह एक अलग ही और बेहतर क्रिकेटर खेल रहे हैं. कप्तानी एक और पहलू है, जिसे उन्होंने अपने खेल में जोड़ा है. उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया.
5/ 10
ऋषभ पंत इस प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज उतरेंगे. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था. पंत भी पिछले कुछ वक्त से शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. बतौर कप्तान भी उन्होंने कई मामलों में खुद को साबित किया है. वह भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगे.
6/ 10
अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों का हिस्सा हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाया, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी की मांग हुई. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 14 पारियों में 192 रन बनाए. विकेटकीपर ने हाल ही में अपना पहला टी20 इंटरनेशल अर्धशतक भी जड़ा. उनकी हालिया परफॉर्मेंस के दम पर ही उन्हें बड़े टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में रखने की मांग हो रही है.
7/ 10
एशिया कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार भारतीय सीम आक्रमण की कमान संभालेंगे. वह बुमराह के साथ भारत के लिए पिछले कुछ वर्षों में सफेद गेंद के दो प्रमुख गेंदबाज रहे हैं.
शुरुआती ओवरों में भुवनेश्वर की गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता है. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अबतक 72 मैच खेलते हुए 71 पारियों में 23.4 की औसत से 73 विकेट चटकाए हैं.
8/ 10
युजवेंद्र चहल चहल लाइनअप में भारत के प्रमुख स्पिनर होंगे. वह इस समय खेल के लिए ब्रेक पर हैं और बड़े खेल के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे. वह 2018 में जीती गई भारत की आखिरी एशिया कप टीम का हिस्सा थे. वह पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा हैं.
9/ 10
एशिया कप में भारत को जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी. इसकी झलक बीसीसीआई ने तस्वीरों में भी दे दी है. आवेश खान आईपीएल में और भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते है.
आवेश ने आईपीएल में अब तक 38 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 47 विकेट अपने नाम किए है. आवेश ने अपना डेब्यू फरवरी में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में किया था. उन्होंने तब से 13 टी20 मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए है. (BCCI/Twitter)
10/ 10
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में दूसरा सीम विकल्प हैं. उन्होंने पहले इंग्लैंड के खिलाफ और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ डेथ ओवरों में अपनी क्षमता साबित की है. एशिया कप टीम में उनका चयन चयनकर्ताओं के उस भरोसे का एक बड़ा संकेत है.
23 साल के अर्शदीप आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.अर्शदीप सिंह ने कुछ वक्त पहले ही टी20 में डेब्यू किया था और अब तक 6 टी20 में कुल 20 विकेट ले चुके है, जिनमें से 5 विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में आए. इसी सीरीज में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था. (BCCI/Twitter)
First published:
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे