
Asia Cup 2022: सभी फैंस को 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप का बेसब्री से इंतजार है. एशिया कप में एक नई टीम की एंट्री हो गई है. इस टीम ने क्वालिफायर राउंड जीतकर जगह बनाई है. इस टीम को भारत और पाकिस्तान के ग्रुप-ए में रखा गया है. ये टीम हांग कांग (Hong Kong) है.
इस टीम ने बनाई जगह
एशिया कप 2022 के क्वालिफायर मुकाबले 21 अगस्त से शुरू हो गए थे. क्लीफायर राउंड में 4 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कुवैत, हांक कांग, यूएई और सिंगापुर शामिल थीं. हांग कांग ने अपने तीनों ही मैच जीतकर क्वालीफाई किया. आखिरी मुकाबले में हांक कांग (Hong Kong) ने UAE को 8 विकेट से मात दी.
2 ग्रुप में है एशिया कप की टीमें
एशिया कप 2022 को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और हांक कांग शामिल हैं. वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होना है.
टीम इंडिया 31 अगस्त को हांग कांग के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
एशिया कप 2022 शेड्यूल
27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
31 अगस्त – भारत बनाम हांग कांग
1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम हांग कांग