Crimemadhya-pradeshअपराधजुर्ममध्यप्रदेश

रिश्तें हुए शर्मशार: भाइ ने चचेरी बहन को पहले जमकर पीटा, फिर गैंगरेप के बाद कर दी हत्या…

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से दर्दनाक खबर सामने आई. जहां नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 21 साल के दो सगे भाइयों ने अपनी चचेरी बहन को पहले जमकर पीटा फिर दुष्कर्म किया. नाबालिग की दादी जब उसे बचाने आई तो एक आरोपी ने उनके साथ भी दरिंदगी की.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने पिता के साथ मुंबई में रहती थी. वो 11 अगस्त को कुछ दिनों के लिए अपने चाचा के यहां आई थी. पुलिस ने बताया कि भाइयों ने नाबालिग के साथ 13 से 19 अगस्त तक मारपीट और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. हालत ज्यादा खराब होने के बाद 19 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां अगले दिन यानी 20 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया. इस मामले पर जबलपुर के एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तरफ से तहरीर दी गई कि उसकी बेटी के साथ गैंगरेप और मारपीट की गई. साथ ही उसकी मां के साथ भी दरिंदगी की गई.

इसके बाद 65 साल की बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया गया. जिसमें रेप की पुष्टी हुई. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने इलाज के दौरान अपनी आपबीती बताई थी. बाद में पुलिस ने मृतका की दादी के बयान दर्ज किए तो पूरी घटना सामने आई.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ POCSO Act के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस उस अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है जहां पीड़िता को भर्ती कराया गया था.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button