
दुर्ग/ नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत वार्ड में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में इलाज व जांच कराने पहुंचे मरीजों से चर्चा की तथा शिविर की व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया।
आयुक्त पहुंचे स्वास्थ्य शिविर, मरीजों से हुए रूबरू शिविर में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से चर्चा की तथा शिविर के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिक निगम के सहयोग से निगम क्षेत्र में स्थित समस्त स्लम बस्तियों में क्रमबद्ध कार्ययोजना।
इसी कड़ी में आज रविवार को निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों के साथ-साथ वार्ड 2 राजीव नगर उचित मूल्य दुकान के पास स्लम स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों के साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर आयोजित शिविर का सघन रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में जांच एवं इलाज हेतु आए हुए नागरिकों से चर्चा की तथा स्वास्थ्य शिविरों के संबंध में उनकी फीडबैक लिया।
इस दौरान आयुक्त ने शिविर में संलग्न डॉक्टर्स,अधिकारी-कर्मचारियों से शिविर की व्यवस्थाओं पर आवश्यक चर्चा कर के साथ ही बेहतर स्वरूप में शिविर संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, कुलेश्वर चंद्राकर (ए. पी. एम.) सहित अन्य मौजद रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे