छत्तीसगढ़दुर्ग

सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहें,गली, मोहल्लों के साथ ही प्रमुख सड़कों से कचरा प्रतिदिन उठाना सुनिश्चित करें…

दुर्ग/ नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे अल सुबह इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मोती कम्प्लेक्स,हटरी बाजार,पांच कंडील,सब्जी बाजार,इंद्रिरा मार्केट पार्किंग सिटी कोतवाली के सामने पुराना बस स्टेण्ड के आस पास सहित क्षेत्र निरीक्षण निगमायुक्त ने किया।
इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सफाई दरोगा सुरेश भारती,राजू सिंह,राजेन्द्र सराठे आदि मौजूद रहे। मार्केट क्षेत्र में निगमायुक्त ने बाजार क्षेत्र के नालियों को अच्छी तरह से सफाई करवाने करने के लिए उन्होंने अधिकारियों कहा।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा स्वास्थ्य अधिकारी व अमला के साथ लिया। जलभराव की स्थिति का मुआयना निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने किया।उन्होंने मौजूद अधिकारी को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहें।
गली, मोहल्लों के साथ ही प्रमुख सड़कों से कचरा प्रतिदिन उठाना सुनिश्चित करें। इस दौरान निगमायुक्त ने पब्लिक से भी फीडबैक लिया। स्थानीय रहवासियों ने समस्याओं से निगमायुक्त श्री सर्वे को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था बनाए रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, सभी को साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने की आवश्यकता है। कचरे को इधर-उधर न फेंककर निर्धारित डस्टबिन में ही डालकर सफाई कर्मचारियों को देने की अपील उन्होंने की है। वही कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button