
BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने नर्स, वैज्ञानिक सहायक व सब ऑफिसर के 36 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 12 सितंबर 2022 तक recruit.barc.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
रिक्त पदों में नर्स की 13, साइंटिफिक असिस्टेंट पाथोलॉजी की 2, साइंटिफिक असिस्टेंट न्यूक्लियर मेडिसन टेक्नोलॉजिस्ट की 8, साइंटिफिक असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर की 1 और सब ऑफिसर की 4 वैकेंसी हैं।
योग्यता
नर्स – 12वीं पास व नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स। या बीएससी नर्सिंग।
वैज्ञानिक सहायक / बी (पैथोलॉजी) – 60% अंकों के साथ बीएससी । इसके बाद 60% अंकों के साथ टेक्नोलॉजी (DMLT) मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या 60 फीसदी अंकों के साथ बीएससी (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
वैज्ञानिक सहायक / न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट – 60% अंकों के साथ बीएससी । 50 फीसदी अंकों के साथ DMRIT/DNMT/DFIT या बीएससी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी) 60% अंकों के साथ।
वैज्ञानिक सहायक / मेडिकल सोशल वर्कर – 50% अंकों के साथ मेडिकल सोशल वर्क में स्नातकोत्तर डिग्री। एवं दो साल का अनुभव।
सब ऑफिसर बी – केमिस्ट्री के साथ 12वीं पास। 12वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर से सब ऑफिसर कोर्स पास होना जरूरी एवं 12 वर्ष का अनुभव।
अधिकतम आयु सीमा –
नर्स – 30 वर्ष।
वैज्ञानिक सहायक – 30 वर्ष।
सब ऑफिसर – 40 वर्ष।
अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे हर पद के लिए अलग अलग एप्लीकेशन और फीस जमा करानी होगी।
कैसे करें आवेदन
https://recruit.barc.gov.in पर जाएं। इसके बाद “How to apply” के लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फीस (सभी पदों के लिए) – 150 रुपये
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे