ajab-gajabजरा हटके

शादी से मृत्युदंड तक…दुनिया में LGBT Rights को लेकर हैं ये अलग कानून

पेरिस: सिंगापुर (Singapore) ने रविवार को घोषणा की है कि वो  गे सेक्स (Gay Sex) को आपराधिक घोषित करने का कानून हटा देगा लेकिन दुनिया के कई देशों में समलैंगिकता (homosexuality)अवैध है और कई बार इस मामले में मृत्युदंड भी दिया जाता है.

साल 2020 में प्रकाशित इंटरनेशनलल लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांस और इंटरसेक्स एसोसिएशन (ILGA) की एक रिपोर्ट के मुताबिक होमोसेक्शुएलिटी 69 देशों में प्रतिबंधित थी जिनमें से 11 में इसकी सजा मौत है.

अफ्रीका में एक अपराध 

करीब 30 अफ्रीकी देशों में समलैंगिकता पर बैन है. इसमें मॉरीटानिया (Mauritania), सोमालिया (Somalia) और सूडान (Sudan) में समलैंगिक रिश्तों के लिए मृत्युदंड की सजा है. दक्षिण अफ्रीका अफ्रीकी महाद्वीप पर इकलौता ऐसा देश है जहां गे शादियों की अनुमति है. इसे 2006 में कानूनी मान्यता दी गई.

गे सेक्स को केवल कुछ देशों में अपराध मुक्त घोषित किया गया है. ये हैं – अंगोला ( Angola), लेसोथो (Lesotho), मोज़ाम्बिक (Mozambique) और सेशल्स (Seychelles).

मध्य-पूर्व में दबाव 

कई पारंपरिक धार्मिक देशों में अब भी समलैंगिकता के लिए मौत की सजा है. इसमें सउदी अरब और यूएई भी शामिल हैं. इजराइल गे अधिकारों के मामलों में अग्रणी है. यहां उन समलैंगिक शादियों को मान्यता है जो कहीं और हुईं हालांकि इजरायल में इन शादियों को करने की इजाज़त नहीं है. गे जोड़े बच्चे गोद ले सकते हैं.  लेबनान भी इले लेकर सहनशील है.

एशिया में ताइवान पहला 

हालांकि एशिया में समलैंगिकता को लेकर सहनशीलता है, एशिया में सबसे पहले ताइवान में 2017 में संवैधानिक कोर्ट के आदेश के बाद गे शादियों की मान्यता दी गई. वियतनाम में 2015 में गे शादियों के उत्सव को गैर अपराधिक घोषित किया गया लेकिन समलैंगिक शादियों को पूरी तरह से कानूनी मान्यता नहीं दी गई.

साल 2018 में भारत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गे सेक्स को गैरआपराधिक घोषित किया गया.  न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में गे शादियों और गोद लेने की मंजूरी है.

यूरोप में गे शादियों की शुरुआत 

साल 2001 में नीदरलैंड्स गे शादियों को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बना. तब से 17 यूरोपीय देशों में यह मंजूरी दी जा चुकी है. इनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, माल्टा , नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, स्लोवेनिया और स्विट्ज़रलैंड शामिल हैं.

कुछ देशों ने गे सिविल पार्टनरशिप को मंजूरी दी है- इनमें चेक रिपब्लिक, क्रोएशिया, साइप्रस, एस्टोनिया, ग्रीस, हंग्री और इटली शामिल है. रूस में 1993 तक समलैंगिकता को एक अपराध और 1999 तक एक मानसिक बीमारी समझा जाता था. अब इसे कानूनी मंजूरी है लेकिन 2013 में आया एक कानून बच्चों के बीच समलैंगिकता के प्रोत्साहन को एक अपराध घोषित किया गया.

अमेरिकाज़ (Americas) में प्रगति 

कनाडा पहला अमेरिकन देश बना जिसने समलैंगिक शादियों और गोद लेने को 2005 में मंजूरी दी. और 10 साल बाद अमेरिका ने देश भर में गे शादियों की मंजूरी दी. लैटिन अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोलंबिया, इक्वाडोर, कोस्टा रीका, चिली और उरुग्वे में समलैंगिक शादियों की मंजूरी है. मैक्सिको की फेडलर राजधानी से यहां गे अधिकारों की शुरुआत हुई.

यहां 2007 में गे साथियों को और 2009 में गे शादियों को मंजूरी दी गई.  मेक्सिको के 32 राज्यों के आधों में इसका अनुसरण किया. क्यूबा ने सितंबर में एक जनमत संग्रह करवाया जाएगा जो इस बारे में होगा कि कि क्या एक नया परिवार कानून लाया जाए या नहीं, इसमें पहली बार समलैंगिक शादियों को कानूनी अनुमति देना शामिल किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button