
दुर्ग / जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धिकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। विशेष सूत्रों से पता चला कि कैम्प 02 निवासी शेख फैजल एवं अफजल खान कहीं से ऑटो चोरी किये है।
और उसे काटकर किसी कबाड़ी को बेचे है कि सूचना पर शेख फैजल एवं अफजल खान को घेरा बंदी कर कटिंग टूल्स के साथ टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर टीम को गुमराह करते रहे किन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हुड़को भिलाई में खड़ी एक सवारी ऑटो को चोरी किये थे ।
जिसे काटकर 01 नग ऑटो की इंजन तथा 03 नग टायर को वाहिद मोहम्मद कबाड़ी देवकर बेमेतरा वाले तथा ऑटो के बाकी बॉडी पार्ट्स को काटकर शबाब मेनन देवकर बेमेतरा के पास बेचे है। जिससे आरोपियों की निशान देही पर शेख फैजल एवं अफजल खान से कटर मशीन, वाहिद कबाड़ी के कब्जे से 01 नग ऑटो इंजन व 03 नग ऑटो का चक्का तथा शबाब मेनन के कब्जे से कटा हुआ ऑटो का पार्ट्स बरामद कर जप्त किया गया।
इसी प्रकार देवकर निवासी योगेश निपाद, विजय निषाद, सद्धाम मोहम्मद, हाजी रफीक एवं जालबांधा निवासी लोकनाथ मतवारे, जो कि सभी कबाड़ी का धन्धा करते है। उक्त व्यक्तियों से एक पीले रंग का ऑटो वाहन क्रमांक सीजी 04 जेबी 6167 एवं उसमें कबाड़ी समान मिला।
उक्त ऑटो वाहन एवं कबाड़ सामग्री के सम्बन्ध में योगेश निषाद, विजय निषाद, सद्धाम मोहम्मद, हाजी रफीक एवं लोकनाथ मतवारे से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु सतत् पूछताछ करने पर उक्त ऑटो वाहन चोरी का होना बताया। उपरोक्त प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही थाना मिलाई नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से सउनि लेखपाल साहू प्र. आर. प्रेम सिंह, आरक्षक अमित वर्मा, अनिल गुप्ता एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्गे से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. राजकुमार दिवाकर, चन्द्रशेखर बजीर, आरक्षक प्रदीप सिंह, जावेद खान, नितिन सिंह, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, रमेश पाण्डेय, प्रदीप यादव, अभय रॉय की उल्लेखनीय भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे