
दुर्ग / एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण के जेवरा, ढाबा व अंजोरा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रिक्त पद के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है जिसमें जेवरा में प्रथम वरीयता श्रीमती माण्डवी साहू, द्वितीय वरीयता श्रीमती चमेली यादव, तृतीय वरीयता श्रीमती कुसुम देशमुख हैं।
इसी प्रकार ढाबा में प्रथम वरीयता श्रीमती योगेश्वरी विश्वकर्मा, द्वितीय वरीयता श्रीमती पूजा यादव, तृतीय वरीयता श्रीमती निरूपमा हैं। इसी प्रकार अंजोरा में श्रीमती लीला डहरे, द्वितीय वरीयता श्रीमती हेमलता देशमुख, तृतीय वरीयता श्रीमती त्रिवेणी देशमुख हैं।
इसके संबंध में दावा आपत्ति/अभ्ययावेदन (दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अवधि में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जावेंगे) कार्यालयीन समय में दिनांक 27 अगस्त तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (ग्रामीण) में जमा कर सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे