Digestion Problem: पेट को साफ रखती है ये मीठी चीज, वजन भी हो जाता है कम…
Benefits Of Munakka: आजकल लोग अनहेल्दी डाइट ज्यादा ही खाने लगे हैं, लेकिन इसकी वजह से हमारे पेट पर काफी बुरा असर पड़ता है. डाइजशन खराब होने पर बॉडी के फंक्शन काफी हद तक एफेक्ट हो जाते हैं. ऐसी परेशानी में बचने के लि आप मुनक्का का सेवन कर सकते हैं जिसे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
आप रात के वक्त एक ग्लास पानी में मुनक्के को भिगोने के लिए छोड़ दें और सुबह खाली पेट इसे खा लें. ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन डॉ. आयुषी यादव ने बताया कि भीगे हुए मुनक्के खाने से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
मुनक्के को भिगोकर खाने के फायदे
1. पेट रहेगा साफ
अगर आपको इनडाइजेशन या पेट में गड़बड़ी की शिकायत है तो सुबह उठकर खाली पेट मुनक्के जरूर खाएं. इससे अपच की समस्या दूर हो जाएगी और आप काफी राहत महसूस करेंगे. इसमें फाइबर और एंटी ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जिससे डाइजेशन मजबूत हो जाता है और गैस की प्रॉब्लम भी नहीं होती.
2. वजन होगा कम
यदि आपका डाइजेशन दुरुस्त रहेगा तो इससे वजन कम करना भी आसान हो जाएगा. इस ड्राई फ्रूट में पाए जाने वाले ग्लूकोस और फ्रुक्टोज वेट लॉस प्रॉसेस में मदद करते हैं और धीरे-धीरे मोटापा कम हो जाता है.
3. दातों की समस्या होगी दूर
जिन लोगों को दांतों की समस्या है उन्हें रोजाना सुबह के वक्त भीगे हुए मुनक्के (Soaked Raisins) खाने चाहिए इसकी मदद से मुंह में पाए जाने वाले बैक्टीरियाज धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं और इससे मुंह की दुर्गंध और कैविटी से बचाव हो जाता है.
4. हेयरफॉल से बचाव
अगर आप हेयर फॉल या रूखे बालों से परेशान हैं तो आपको रेगुलर मुनक्का (Raisins) खाना चाहिए क्योंकि इस ड्राई फ्रूट में विटामिन सी और आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इससे सिर के बाल सख्त और घने हो जाएंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे