व्यापार

सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए अब कितना होगा लाभ

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2 महीने के अंतराल के बाद सावधि जमा (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक ने एफडी दरों में 40 आधार अंकों (0.40 प्रतिशत) तक की बढ़ोतरी की है.

नई ब्याज दरें 18 अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी राशि के लिए लागू हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक साल से दो साल की अवधि में अब 5.35 फीसदी में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 5.50 फीसदी की कमाई होगी.

2 साल से लेकर 3 साल से एक दिन कम तक के लिए 5.50 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी. बैंक ने 3 साल और एक दिन से लेकर 5 साल के बीच की समयावधि पर ब्याज दर 40 बीपीएस बढ़ाकर 5.70 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत कर दी है.

गौरतलब है कि 8 अगस्त, 2022 को, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि की थी. मई 2022 के बाद से यह तीसरी बार था, जब केंद्रीय बैंक ने प्रमुख दरों में बढ़ोतरी की. बैंक तब से FD दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जो उन निवेशकों के लिए अच्छी खबर है जो दशकों से कम ब्याज दरें कमा रहे थे.

PNB और कोटक बैंक ने भी बढ़ाई दरें

पब्लिक सेक्टर के बैंक PNB ने भी कल एक साल से ज्‍यादा अवधि वाली एफडी पर ब्‍याज दर में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की. बैंक अब इन पर 5.50 फीसदी ब्‍याज देगा.

बैंक ने 1 साल से ज्‍यादा, लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर ब्‍याज दरों में 0.15 फीसदी का इजाफा किया है. इन्‍हें बढ़ाकर 5.45 फीसदी से 5.50 फीसदी कर दिया है.

कोटक महिंद्रा ने FD पर अपनी ब्‍याज दरों में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. 365 से 389 दिनों की अवधि के लिए बैंक ने ब्‍याज दरों को 0.15 फीसदी बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. 390 से तीन साल के लिए एफडी पर अब 5.90 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button