
छत्तीसगढ़ जिले में लगातार घटित हो रही वाहन चोरी, चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे,
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धिकी (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) अभिषेक झा (रापुसे), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) देवांश राठौर (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय,
थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक ममता अली शर्मा, थाना प्रभारी भिलाई नगर राजेश साहू एवं चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर निरीक्षक तोबियस खाखा के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर आवशयक जानकारियां जुटा कर आने-जाने वाले मार्गो में लगे सीसीटीव्ही फूटेज संकलित कर उसका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसमें घटना स्थल पर आरोपियों के फूटेज प्राप्त हुये, जिनका मिलान आने-जाने वाले मार्गो से भी किया गया,
कुछ संदिग्ध संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी दौरान विषेष सूत्रो से पता चला की घटना स्थल पर मिले फूटेज में दिखाई दिये
आरोपियों से मिलते-जुलते हुलिये के व्यक्ति धनोरा में देखे गये है, उक्त सूचना के आधार पर धनोरा क्षेत्र में पतासाजी करने पर अरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा सकी l
टीम द्वारा संदेही विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक को परिजनों के साथ तलब कर पूछताछ करने पर अपने एक वयस्क साथी तेजेशवर जांगड़े निवासी धनोरा के साथ मिलकर विगत दो-तीन माह के दरम्यान उतई क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग समय पर चार पहिया पिकअप वाहन,
मंदिर की दान पेटी, कटर मशीन एवं टूल्लू पम्प, मोबाईल दुकान में चोरी करना तथा ए.टी.एम.मशीन को कटर से काट कर चोरी करने का प्रयास करना, पद्मनाभपुर क्षेत्र के बोरसी से 03 नग मोटर सायकल चोरी करना, नेवई क्षेत्र से 01 नग मोटर सायकल चोरी करना तथा
भिलाई नगर क्षेत्र के एक मंदिर से कुलेष्वर साहू, तेजेष्वर जांगड़े तथा विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक के द्वारा मोटर सायकल से जाकर दान पेटी को चोरी करना स्वीकार किया
जिससे आरोपी कुलेष्वर साहू व तेजेष्वर जांगड़े को टीम द्वारा घेराबंदी कर धनोरा क्षेत्र से पकड़ा गया, पूछताछ पर उक्त सभी घटनाओं में शामिल होना तथा चोरी गई मशरूका को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखना बताये जिससे आरोपियों की निषानदेही पर चोरी गई
मशरूका 01 नग टाटा एस पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 0317, 04 नग मोटर सायकल क्रमांक- सीजी 07 एएच 6419, सीजी 07 एजेड 4725, सीजी 07 एलएक्स 7659, सीजी 07 एलजेड 2700, 18 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन,
कटन मशीन, टूल्लू पम्प, सोने-चांदी के लाॅकेट एवं घटना में प्रयुक्त 01 बिना नंबर की हीरो होण्डा स्प्लेंडर मोटर सायकल बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से उनि.राजीव तिवारी, थाना उतई से सउनि नेमन सिंह साहू, सउनि राजकुमार देषमुख, सउनि शरिफूद्दीन शेख, सउनि अष्विनी कुमार, प्र.आर.ब्रम्हानंद देषलहरे, थाना नेवई से प्र.आर.मोतीलाल खुर्से, चौकी पद्मनाभपुर से सउनि गंगाप्रसाद श्रीवास्तव,
महिला प्र.आर.पुष्पा तिवारी एवं एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.रूमन लाल सोनवानी, प्र.आर.चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक अश्वनी यदु, शहबाज खान, जुगनु सिंह, विक्रान्त कुमार, उपेन्द्र यादव, अनुप शर्मा, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल की उल्लेखनीय भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे