छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस द्वारा अज्ञात चोरो पर की जा रही जमकर कार्यवाही… 

छत्तीसगढ़ / पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव भा.पु.से.के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंढीर के मार्गदर्शन में प्रार्थी आशीष शर्मा साकिन दुर्ग द्वारा दिनांक 14/07/22 को चौकी लिटिया सेमरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया ।

दिनांक 14/07/22 के रात्रि 22/45 बजे अज्ञात चोर वाहन द्वारा पिकअप 407 cg 04 hq 3039 से नर्मदा डेयरी पोटिया लोहे का सामान लोहे का पाइप , एंगल , सरिया व ग्रिल करीब 200 kg चोरी कर ले जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश देने पर वाहन व चोरी का माल छोड़कर भाग गये जिसे मौके से बरामद कर लिया गया रिपोर्ट पर चौकी लिटिया सेमरिया में अप. क्र. 112/22 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर।

आरोपी

(1) योगेश यादव पिता नम्मू यादव उम्र 30 वर्ष

(2) कोमल यादव पिता पुरषोत्तम यादव उम्र 21 वर्ष साकिनान नगपुरा थाना पुलगांव जिला जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button