कैरियररोजगार

RRB Group D Exam 2022 : रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आज से, जानें CBT के जरूरी नियम…

RRB Group D Exam 2022 : आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आज 17 अगस्त से शुरू हो रही है. परीक्षा का आयोजन देश भर में विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए आरआरबी लेवल-1 कैटेगरी के 1.03 लाख रिक्त पदों पर भर्ती होगी.

यह आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला फेज है. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का फेज-1 25 अगस्त 2022 को संपन्न होगा. जबकि फेज-2 का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर तक किया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी.

इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. नोटिस के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों की आज 17 अगस्त को परीक्षा है, उनके एडमिट कार्ड 14 अगस्त को ही जारी किए जा चुके हैं. दरअसल, आरआरबी परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर रहा है.

इस बार अभ्यर्थियों का होगा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में इस बार अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड लेकर जाना जरूरी है. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन कोविड गाइडलाइंस के अनुसार होगा.

ये वस्तुएं हैं प्रतिबंधित

अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूडी़, बेल्ड, ब्रेसलेट आदि प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. परीक्षा कक्ष में इन वस्तुओं के साथ पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई होगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button