व्यापार

7th Pay Commission: 7% से नीचे आई महंगाई दर, क‍ितना बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का DA; यहां जान‍िए अपडेट…

7th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचार‍ियों को जल्‍द बड़ा तोहफा देने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार सरकार जल्‍द कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते को बढ़ाने का ऐलान करने वाली है.

देश की खुदरा महंगाई दर जुलाई में ग‍िरकर 7 प्रत‍िशत से नीचे आ गई है. हालांक‍ि यह अभी भी र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के तय लक्ष्‍य से ऊपर है. ऐसे में सरकार की तरफ से डीए हाइक (DA Hike) पर जल्‍द फैसला ल‍िए जाने की उम्‍मीद है.

महंगाई भत्‍ते में हर छह महीने पर होता है बदलाव

सरकार की तरफ से प‍िछली बार जनवरी की डीए हाइक (DA Hike) का फैसला मार्च 2022 में क‍िया गया था. इस बार अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. आपको बता दें डीए सरकारी कर्मचार‍ियों की सैलरी का ही ह‍िस्‍सा होता है.

ज‍िसमें सरकार की तरफ से हर छह महीने पर बदलाव क‍िया जाता है. जनवरी के डीए का मार्च में ऐलान क‍िया गया था. जुलाई वाले डीए पर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है.

खुदरा महंगाई दर ग‍िरकर 6.71 प्रत‍िशत पर आई

मार्च में सरकार ने डीए में 3 प्रत‍िशत का इजाफा करके इसे 34 प्रत‍िशत कर द‍िया गया था. अब फ‍िर जल्‍द महंगाई भत्‍ते की बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा ग‍िरकर 6.71 प्रत‍िशत पर आ गया है. इस ह‍िसाब से डीए के 4 प्रत‍िशत बढ़ने की उम्‍मीद है. जून में महंगाई दर का आंकड़ा 7.01 प्रत‍िशत पर था,

उस समय डीए के 5 प्रत‍िशत तक बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही थी. आपको बता दें डीए हाइक का फैसला AICPI इंडेक्‍स के आधार पर होता है. जून का AICPI इंडेक्‍स 129.2 अंक था. आइए जानते हैं डीए में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होने पर सैलरी में क‍ितना बदलाव आएगा?

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%)                      21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %)                    6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                        720X12=  8640 रुपये

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button