छत्तीसगढ़दुर्ग

सीसीएम में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस…

दुर्ग / चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में आज़ादी का अमृत उत्सव बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया | मुख्य अतिथि इस चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने ध्वजारोहण किया

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर राव देशकर इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता की |बारिश की तेज़ बूंदे भी कार्यक्रम के आयोजन की उमंग व उत्साह पर कोई प्रभाव न डाल सकी |
मुख्य अतिथि डॉ. पात्रा सर के अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत की ओर पूरा विश्व आशा भरी निगाह से देखता है |

हमारा देश प्रेम साल में दो दिन ही नहीं बल्कि हर दिन व पूरे जीवन यूँ ही बना रहना चाहिए | कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. देशकर ने शहीदों को नमन करते हुए कोविड काल में डॉक्टर्स और स्टॉफ के योगदान को सराहना की |

वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक डॉ. ओमेश खुराना ने करोना संक्रमण काल में सफाई कर्मचारियो व पैरामेडिकल स्टॉफ के विशेष योगदान पर उनका वंदन किया | नर्सिंग स्टॉफ जैकलिन दान ने कहा कि हम सब अपने प्रयासों से चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय,

व सम्बद्ध चिकित्सालय को इतना विकसित करेंगे कि यहाँ की सेवाएं किसी भी प्राइवेट अस्पताल की सेवाओं से भी बेहतर बन पड़ेंगी | इस अवसर पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में डॉ. सुरप्रीत चोपड़ा,

डॉ. सृजन काज़ा , डॉ. स्नेहा वर्मा,डॉ. हर्षा रामटेके,डॉ. वर्तिका सिंह सहित चिकित्सा छात्रों साकेत, त्रिलोक व मेघदीप ने प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी व कार्यक्रम का सुमधुर संचालन डॉ. नवीन गुप्ता ने किया |

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button