छत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

आपसी विवाद पर डन्डे से मारकर किया एक व्यक्ति की हत्या, चंद घंटो में आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार…

दुर्ग में अपराध क्रमांक 910/2022 धारा 302, 323, 34 भादवि के मामलें में दिनांक 13/08/2022 को थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की मिलपारा गंजपारा दुर्ग में विनोद नायक पिता हीरालाल उम्र 24 साल साकिन रायुपरनाका दुर्ग को दीपेश यादव उर्फ भूरू यादव,

रमेश वर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, गणेश ठाकुर द्वारा पुरानी रंजीश के कारण हत्या करने की नियत से डन्डे एवं लोहे के पाईप से मृतक विनोद नायक को सिर में, बाया कंधा एवं शरीर के अन्य स्थानों पर मारकर हत्या कर दिया ।

सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग क्रंमाक 98/2022 धारा 174 जाफौ. कायम व अपराध क्रमांक 910/2022 धारा 302, 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।

सूचना पर तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा घटना स्थल पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षक किया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव,

तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा एवं उपपुलिस अधीक्षक सायबर सेल नसरउल्ला सिदवकी के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह व एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया।

प्रकरण में आरोपीगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस. एन. सिंह, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, उप निरीक्षक देवादास भारती, सउनि आर. एल वर्मा, प्र. आर. नरेन्द्र सिंह, नेमू प्रसाद साहू, चेतन साहू, अनिल सिंह, राजेन्द्र वानखेडे आरक्षक शौकत हयात खान, जी. रवि, उत्कर्ष सिंह एवं सायबर सेल मोह. जावेद खान, धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर यादव, नरेन्द्र सहारे, खुर्रम बक्श, संनत भारती, जगजीत सिंह का सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी का नाम व पता

  1. दीपेश उर्फ भुरू यादव पिता कान्ता यादव उम्र 19 साल

2. देवेन्द्र ठाकुर पिता भरत ठाकुर उम्र 19 साल

3. रमेश कुमार वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 27 साल

4. गणेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 25 साल साकिनान मिलपारा वार्ड 38 दुर्ग

जप्त सामग्री

लकडी का डन्डे व लोहे का पाईप तथा घटना के समय पहने हुये खून लगे वस्त्र को जप्त किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button