जरा हटके

महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म, जानें जच्चा-बच्चा कैसे हैं…

लखीमपुर खीरी / यूपी के लखीमपुर खीरी में अजीब घटना देखने को मिली। एक महिला ने सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि अभी लोगों में इतनी इंसानियत है कि महिला का दर्द देखकर राहगीरों ने भी उसकी मदद की।

महिला और उसका बच्चा स्वस्थ हैं। लोग इस घटना को सुनकर हैरान हैं। दरअसल, रक्षाबंधन त्योहार में राखी लेकर मायके जा रही एक महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बताएं जा रहे हैं।

मामला गांव गुलरीपुरवा का है। मितौली क्षेत्र के गहियापुरवा निवासी संदीप अपनी पत्नी रिंकी के साथ ससुराल रसुलपुर से गांव जा रहे थे। इसी दौरान कस्ता-भीखमपुर मार्ग के गांव गुलरीपुरवा के पास अचानक रिंकी को प्रसव पीड़ा होने लगी।

दर्द बढ़ने के चलते संदीप ने जैसे ही बाइक रोकी वैसे ही रिंकी सड़क पर ही बेहोशी की हालत में लेट गई। इसी दौरान मोहम्मदी के गांव वेलबा निवासी बाइक सवार दम्पति मीरा व उसके पति राजेश शर्मा महिला को सड़क पर लेटे देखकर मदद के लिए रुक गए।

वहीं पास के खेतों में घोला निवासी मुन्नी देवी भी गुलरीपुरवा की महिलाओं को बुलाकर मौके पर पहुंच गई। महिलाओं ने सड़क किनारे पालिथीन आदि लगाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। जानकारी पाकर मौक पर पहुंचे

मुल्तानपुर ग्रन्ट प्रधान पति संजय राठौर ने प्रसूता को 5 सौ रुपये देकर ई-रिक्शा से घर भेजवाया। वहीं प्रसव में मदद करने वाली राहगीर महिला मीरा देवी व उसके पति राजेश के अलावा मुन्नी देवी आदि महिलाओं की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button