छत्तीसगढ़ : छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग / अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 हेतु पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विगत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थी, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक का वार्षिक आय रूपये 1.00 लाख पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले एवं अभिभावक के वार्षिक आय रूपये 2.00 लाख एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले एवं अभिभावक के वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक वाले अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वेबसाइट www.scholarships.gov.in में आनलाईन आवेदन कर सकते है।
प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक और पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति और व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक है। विस्तृत जानकारी हेतु आदिवासी विकास विभाग कार्यालय दुर्ग से संपर्क कर सकते है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में सर्कुलर जारी
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के आयोजन को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतते हुए आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। राजधानी रायपुर एवं जिला मुख्यालयों में प्रातः 9ः00 बजे मुख्य समारोह प्रारंभ होगा। अन्य जिला मुख्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में इसके पूर्व कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। जिससे इन कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य समारोह में भाग ले सकेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत जिला मुख्यालय में परेड की सलामी ली जायेगी। सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। समारोह में ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू अपर कलेक्टर होगी।
राज्य स्तर पर रायपुर में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ि़यों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।
जनपद पंचायतों में जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा एवं नगरीय निकायों में निकाय के अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत/बड़े ग्राम स्तर पर पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े ग्रामों में गांव के मुख्या के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह ऐसे शैक्षणिक संस्थान जो खोले गए हैं वहां छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा। यहां स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा लेकिन स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
विधानसभा विकास हेतु 14 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत जिले के विधानसभा दुर्ग ग्रामीण के ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इनमें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर 02 निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से ग्राम दमोदा के टेमरी नाला के पास मुरमीकरण कार्य और ग्राम पाउवारा में तालाब पारा में भवन निर्माण के कार्य शामिल है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 39 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत जिले के विधानसभा दुर्ग ग्रामीण के अनेक ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 39 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इनमें जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर 13 निर्माण कार्यों के लिए 39 लाख 40 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से अनेक ग्राम पंचायतों में ब्लॉक, शेड निर्माण, उद्यान में फेनसिंग कार्य, मैदान में बाउण्ड्रीवाल, उद्यान निर्माण कार्य, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मुरम फिलिंग के कार्य शामिल है।
विधानसभा साजा हेतु 15 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग 12 अगस्त 2022/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत जिले के विधानसभा साजा के अनेक ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 15 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इनमें साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक रविन्द्र चौंबे की अनुशंसा पर 11 निर्माण कार्यों के लिए 15 लाख 49 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से अनेक ग्राम पंचायतों में यात्री प्रतिक्षालय, मंच व शेड निर्माण, मंदिर के पास कक्ष निर्माण के कार्य शामिल है।
विधानसभा भिलाई नगर 13 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत जिले के विधानसभा भिलाई नगर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 13 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इनमें भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र यादव की अनुशंसा पर 6 निर्माण कार्यों के लिए 13 लाख 99 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से बोर खनन सह पाईप लाइन विस्तारीकरण, सामुदायिक भवन निर्माण बोर खनन के कार्य शामिल है।
विधानसभा बेमेतरा हेतु 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत जिले के विधानसभा बेमेतरा में निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इनमें बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा की अनुशंसा पर निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से धौराभाठा में सामुदायिक भवन के पास किचन शेड निर्माण के कार्य शामिल है।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ मशीन सर्टिफिकेट कोर्स हेतु 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग / अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से सीपेटे मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ एवं एम.एस.एम.ई में मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ सर्टिफिकेट इन मीलिंग कोर्स में प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने हेतु रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीपेट रायपुर एव एम.एसएम.ई. दुर्ग के माध्यम से ट्रेडों में निःशुल्क आवासीय (जिसमें निवास, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था) प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्रता हेतु आवेदक जिले का मूल निवासी हो, आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 10वी उर्त्तीण हो , आधार कार्ड, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आवेदक 30 अगस्त 2022 तक में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। इच्छुक आवेदक कार्यालय अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्यौगिक क्षेत्र, धमधा नाका दुर्ग एवं अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग कलेक्टर परिसर में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय दुरभाष 0788-2216204, 0788-2323450 पर संपर्क कर सकते है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे