
NEET UG 2022 Answer Key and Rsult Release Date: क्या आपने भी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए जुलाई में हुई परीक्षा में भाग लिया था, क्या आप भी लंबे समय से इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अगर हां तो यह खबर आपके काम की है.
जल्द ही इसकी आंसर-की और रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जल्द ही एनटीए की तरफ से एक सूचना वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जा सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी रिजल्ट जारी करने से करीब 7 दिन पहले कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड ईमेल पर आंसर-की भेजेगा. परीक्षा परिणाम जारी होने के करीब 10 दिन बाद काउंसलिंग शुरू होगी. जिन बच्चों का यह एग्जाम क्लियर होगा वही कटऑफ के लिए एलिजिबल होंगे.
जनरल कैटेगरी के लिए क्वॉलीफाइंग कटऑफ 50 पर्सेंटाइल चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति जनजाति के लिए कटऑफ 40 पर्सेंटाइल होती है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 17 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) का आयोजन किया था.
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
अगर आप भी उन कैंडिडेट्स में शामिल हैं जिन्होंने ये परीक्षा दी है तो आपको अब लगातार एनटीए की वेबसाइट को चेक करना चाहिए, क्योंकि रिजल्ट कभी भी आ सकता है. रिजल्ट देखने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
- इसके बाद होम पेज सेक्शन पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको उन सारे एग्जाम की लिस्ट मिलेगी जिनका रिजल्ट जारी हुआ है.
- अगर आपको एनईईटी के रिजल्ट का ऑप्शन दिखता है तो उस लिंक पर क्लिल करें.
- अब आपके सामने रिजल्ट के लिए पेज ओपन होगा. उसमें आपको अपनी कुछ जानकारियां भरन होंगी. इसके बाद रिजल्ट देख सकेंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे