बुलंदशहर / बुलदंशहर में रोडवेज बस की टक्कर से 3 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसा एनएच-91 पर गुरुवार की रात हुआ। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बस के नीचे फंसे तीनों शवों को पुलिस ने मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पहासू इलाके के गांव टक्कर की नगलिया के रहने वाले कालीचरन (35) और धर्मेंद्र (32) टीएचडीसी में मजूदरी करते थे। उनके साथ छतारी के गांव चौगानपुर निवासी साहब सिंह (28) भी काम करता था। तीनों एक ही बाइक से ईसनपुर के पास एक गेस्ट हाउस में जा रहे थे। इस बीच रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
बाराबंकी में देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दलसराय गांव के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार रोडवेज बस का ड्राइवर डीसीएम को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान वह बस से नियंत्रण खो दिया। पीछे से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। बलरामपुर डिपो की बस कानपुर से बलरामपुर जा रही थी। इस बस में करीब 80 यात्री सवार थे।
बुलंदशहर में रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, सेना भर्ती के लिए दोस्त के साथ लगा रहा था दौड़
बुलदंशहर में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी बस छोड़कर फरार हो गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी समझा बुझाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत किया गया। इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घंटों बाद हाइवे पर जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे