Paytm के ग्राहकों को झटका, अब वॉलेट बैलेंस से क्रेडिट कार्ड बिल भरना हुआ महंगा…

नई दिल्ली. अगर आप आए दिन डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) से क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए पेटीएम के वॉलेट बैलेंस (Paytm Wallet Balance) से क्रेडिट कार्ड का बिल (Credit Card Bill) भरना महंगा कर दिया है.
1.18 फीसदी प्लेटफॉर्म फीस वसूल रही है कंपनी
इससे पहले वॉलेट बैलेंस से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्च नहीं लगता था. अब इस पेमेंट के लिए कंपनी 1.18 फीसदी प्लेटफॉर्म फीस वसूल रही है. इसका मतलब हुआ कि अगर आपके क्रेडिट कार्ड का बिल 10,000 रुपये है तो पेटीएम वॉलेट से इसका पेमेंट करने पर 10,118 रुपये चुकाना होगा.
क्रेडिट कार्ड का बिल भरते समय पेमेंट मोड के रूप में कई ऑप्शन मौजूद
पेटीएम ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड का बिल भरते समय पेमेंट ऑप्शन के रूप में पेटीएम वॉलेट बैलेंस, यूपीआई, पेटीएम बैंक, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग मौजूद होते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप यूपीआई, पेटीएम बैंक, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं तो कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है.
Paytm ऐप पर कैसे करें क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट
1. सबसे पहले Paytm एप्लीकेशन को अपडेट करें.
2. अब Paytm ऐप ओपन करें.
3. इसके बाद Recharge and Bill Payment सेक्शन में Credit Card Payment पर क्लिक करें.
4. अगर आप पहली बार किसी कार्ड का पेमेंट करना चाह रहे हैं तो Pay Bill For New Credit Card पर क्लिक करें. इसके बाद कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करें.
5. अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद पेटीएम वॉलेट बैलेंस, यूपीआई, पेटीएम बैंक, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे