व्यापार

BoB Interest Rate: अब इस सरकारी बैंक के 2 करोड़ ग्राहकों को झटका, कल से लागू होगा नया न‍ियम

Bank of Baroda Interest Rate: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से प‍िछले द‍िनो रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर एक बार फ‍िर द‍िखाई देना शुरू हो गया है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बड़े बैंक,

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अलग-अलग अवधि वाले लोन के लिए कोष की सीमांत लागत (MCLR) बेस्‍ड कर्ज की दर में 0.20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी. बैंक की तरफ से 10 अगस्‍त (बुधवार) को शेयर बाजार को भी इस बारे में जानकारी दी गई.

12 अगस्त से प्रभावी होंगे नए रेट

शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि उसने एमसीएलआर (MCLR) दर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. यह 12 अगस्त से प्रभावी होगी. एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत किया गया है.

ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं. इसके अलावा एक महीने की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर (MCLR) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है.

इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्‍याज दरें

इसके अलावा 3 महीने और छह महीने वाली अवधि के ऋण के लिए एमसीएलआर (MCLR) को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया था.

इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), केनरा बैंक (Canara Bank) और पीएनबी (Punjab National Bank) ने भी ब्‍याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला क‍िया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button