छत्तीसगढ़दुर्ग

संभागायुक्त श्री कावरे ने नवीन जिला खैरागढ़ के कार्यालयों में दी दबिश, न्यायालयीन प्रकरण के समय सीमा से अधिक लंबित पाए जाने पर कर्मचारी की रोकी गई वेतनवृद्धि

दुर्ग / संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे द्वारा नवीन जिला खैरागढ़ में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पटवारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम तहसील कार्यालय खैरागढ़ का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने तहसील कार्यालय में कानूनगो शाखा, नायब नाजिर शाखा, डब्लू बी एन शाखाओं में जाकर वहां संधारित होने वाले अर्थदंड पंजी, सर्किल नोट बुक, वर्गीकरण पंजी, कोटवार पंजी व पटेली पंजी का अवलोकन किया।

ग्राम अमलीडीह का सर्किल नोट बुक विगत कई वर्षाे से अद्यतन नही पाए जाने पर संभागायुक्त श्री कावरे ने संबंधित कर्मचारी  ज्योतिर्मय तिवारी को फटकार लगाते हुए

15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए साथ ही दौरा दैनंदिनी नही बनाए जाने पर तहसीलदार को दौरा दैनंदिनी बनाते हुए पालन किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

न्यायालय में लंबित प्रकरण अधिक होने पर हुए नाराज-

निरीक्षण के दौरान न्यायालय तहसीलदार में कुल 605 प्रकरण लंबित एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय में कुल 260 प्रकरण एवं न्यायालय नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि दुबे के 190 प्रकरण लंबित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए

शीघ्र आदेश पारित करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार प्रीतम साहू एवं नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन को दिए गए। श्री कावरे द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी में तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरण पाए जाने पर संबंधित रीडर चन्द्रशेखर माली की वेतनवृद्धि रोकी गई।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम तहत प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही पर समीक्षा के दौरान समय सीमा के बाहर 33 प्रकरण लंबित पाए जाने पर श्री कावरे ने तहसीलदार एवं न्यायालय तहसीलदार को इस पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही भविष्य में किसी भी परिस्थिति में सभी आवेदनो को समय सीमा के भीतर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।

आम जनता से चर्चा के दौरान बाबूलाल देवांगन निवासी खैरागढ़ द्वारा नामांतरण का प्रकरण लंबित होना बताया गया जिस पर श्री कावरे ने पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन में इसकी जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश तहसीलदार खैरागढ़ को दिए गए।

कार्यालय तहसीलदार खैरागढ़ में अधिवक्ता मिहिर झा एवं कौशल कोसरे से न्यायालयीन प्रक्रियाओं के संबंध में चर्चा की गई, जिस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयीन प्रक्रियाओं में संतुष्टता व्यक्त की गई।

पटवारी कार्यालय का किया गया निरीक्षण-

संभागायुक्त श्री कावरे ने खैरागढ के पटवारी कार्यालय, पटवारी हल्का नं 30,31 एवं 32 का निरीक्षण किया।़ जहॉ उन्होने संधारित खसरा, बी -1, नक्शा, निस्तार पत्रक एवं अन्य दस्तावेजो की जांच किया,

ग्राम लालपुर, अमलीडीह, सोनेसरार, धनेली एवं खम्हरिया के लम्बित नक्शा नवीनीकरण शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। श्री कावरे ने पटवारी कार्यालय में दस्तावेजो के अव्यवस्थित रख-रखाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पटवारी छेदीलाल जांगड़े को दस्तावेजो के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button