छत्तीसगढ़दुर्ग

जयपुर माडल पर मुख्य सड़कों के प्रमुख सरकारी कार्यालयों के बाउंड्रीवाल में लगाई जाएंगी बोगनविलिया

दुर्ग / महानगरों में बोगनविलिया की लताओं से घिरी बाउंड्रीवाल बहुत सुंदर लगती हैं और इनसे पूरे इलाके का लैंडस्केप अपनी अद्भुत सुंदरता से जगमगाने लगता है। बड़ी बात यह है कि इसमें लागत भी काफी कम आती है।

दुर्ग शहर में भी प्रमुख सड़कों के किनारे के सरकारी कार्यालयों की बाउंड्रीवाल में बोगनविलिया लगाई जाएंगी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने यह निर्देश नगर निगम आयुक्तों को नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में दिये।

उन्होंने कहा कि जयपुर में इस तरह से बोगनविलिया की लताएं मेन रोड के किनारे के सरकारी कार्यालयों की बाउंड्रीवाल में लगाई गई हैं जिससे शहर की सुंदरता बहुत निखर गई है। उन्होंने ओवरब्रिज जैसी संरचनाओं को भी ऐसी प्राकृतिक लताओं से निखारने के निर्देश दिये।

जयपुर माडल पर मुख्य सड़कों के प्रमुख सरकारी कार्यालयों के बाउंड्रीवाल में लगाई जाएंगी बोगनविलिया

कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्य के थ्रीडी फोटोग्राफ लागत के साथ प्रस्तुत करने कहा था। इनकी समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिये।
लैंडस्केपिंग में प्रमुखता से प्लांटेशन पर हो काम, निर्माण कार्य आरंभ होते ही प्लांटेशन किया जाए

– कलेक्टर ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों का प्लांटेशन करना है। चौक

-चौराहों का ब्यूटीफिकेशन प्लान अधिकारियों ने बनाया है। कई जगहों पर यह बहुत खूबसूरत है। बस यह देखना है कि ब्यूटीफिकेशन में प्लांटेशन काफी मात्रा में हो।

इसके लिए ड्यूरेंटा, स्पाइडर लिली जैसे पौधों का चुनाव किया गया। कलेक्टर ने कहा कि डिवाइडर में बोगनविलिया, कनेर, कार्नोकार्पस जैसे पौधों का चुनाव किया जाए।लैंडस्केपिंग के लिए विविध तरह के पौधे चयनित किये गये हैं।

इन पौधों के लिए निगम में ही नर्सरी तैयार की जाएगी। कलेक्टर ने रायपुर, दिल्ली जैसे विविध शहरों में लैंडस्केपिंग का तुलनात्मक अध्ययन करने कहा। उन्होंने कहा कि रायपुर में प्रमुख सड़कों की खाली जगहों पर अच्छी लैंडस्केपिंग की गई है।

जिनसे इन जगहों की सुंदरता अच्छी निखर गई है। एक निगम में फ्लावर बकेट का कांसेप्ट भी आया। कलेक्टर ने कहा कि दिल्ली में धौलाकुंआ में ऐसे स्ट्रक्चर बने हैं और बहुत सुंदर लगते हैं।
मार्केट में वेंडिंग जोन होंगे व्यवस्थित, घने बाजारों में बाइक नहीं जाने दी जाएगी।

पार्किंग जोन बनेगा- कलेक्टर ने कहा कि मार्केट को व्यवस्थित करना है। सभी नगरीय निकायों में वेंडिंग जोन चिन्हांकित कर लें। वेंडिंग जोन में व्यवसाय आरंभ करने के लिए लोगों को एनयूएलएम के माध्यम से मदद भी करें।

कलेक्टर ने कहा कि घने बाजारों में बाइक से जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके लिए पार्किंग जोन बनाया जाएगा। इसमें दुकानदारों से मामूली वार्षिक शुल्क लिया जाएगा और इनकी बाइक यहीं खड़ी रहेगी।

ग्राहकों से नियमानुसार पार्किंग का शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजारों में पेवर ब्लाक भी लगाया जाएगा। इससे गंदगी नहीं होगी। चैंबर के साथ मिलकर सारे दुकानदारों के लिए डस्टबीन रखने एवं साफसफाई की मुहिम चलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि व्यवसायियों द्वारा सड़कों पर किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर की जाएगी और इस पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। मवेशियों को सड़क से हटाने चलाया जाएगा महती अभियान

– कलेक्टर ने मवेशियों को सड़क से हटाने के लिए महती अभियान चलाये जाने के निर्देश भी दिये। इस अभियान की शुरूआत दुर्ग निगम से होगी। दुर्ग निगम में सभी निगम की काउकैचर गाड़ियां एक साथ अभियान करेंगी और निगम की बड़ी टीम इसकी मानिटरिंग करेगी।

स्ट्रीट लाइट होंगी संधारित- कलेक्टर ने कहा कि शहर में कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइट की समस्या है। सभी निकायों में आज बैठक में इसकी समीक्षा की गई है। नियमित रूप से इनका संधारण होना चाहिए और सभी स्ट्रीट लाइट चालू हालत में होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसकी नियमित रूप से समीक्षा करते रहें। महाराजा चौक से सुआ चौक, सभी चौक-चौराहों का होगा जीर्णोद्धार- कलेक्टर ने प्रत्येक निगम आयुक्त से चौक-चौराहों की वर्तमान फोटोग्राफ और इनके सौंदर्यीकरण के लिए प्लान माँगे थे।

आज इसका प्रेजेंटेशन हुआ कलेक्टर ने इसमें अपने सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि लैंडस्केपिंग के कार्य में प्लांटेशन का काफी महत्व है।

सुंदर पौधों से चौक-चौराहों की सुंदरता और निखर जाती है। सभी निगम आयुक्तों ने अपने यहां के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का प्लान दिया और इस पर निर्णय लिये गये।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button