जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में करीब 30 किलो वजनी आईईडी बरामद, स्वतंत्रता दिवस से पहले टला बड़ा हादसा

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों (Indian Security Forces) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले आतंकी हमले को विफल कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आज सुबह पुलवामा (Pulwama) में लगभग 25 से 30 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया। जानकारी के अनुसार सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास से आईईडी बरामद (Improvised Explosive Device- IED) किया गया है।
पुलिस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले आईईडी बरामद होने से एक बड़ा हादसा टल गया है। इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा, पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया।
पुलवामा पुलिस द्वारा उत्पन्न विशिष्ट इनपुट से एक बड़ी त्रासदी टल गई है। बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा गांव में एक टेंट हाउसिंग मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई थी।
वहीं घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और उनके बेटे मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई थी। पुलिस ने कहा था कि मजदूर सूती बिस्तर का निर्माण कर रहे थे।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमले तेज कर दिए थे। लेकिन पिछले लगभग दो महीनों से इस तरह की टारगेट हत्याओं पर रोक लगी हुई थी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे