अपराधदेश

Love Sex Aur Dhokha की सनसनीखेज वारदात! उस्तरे से काटा गला, शव को सूटकेस में भर चल दी ठिकाने लगाने…

Ghaziabad Boyfriend Murder: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्यार, गुस्से और कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लिवइन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की उस्तरे से मिर्मम हत्या कर दी.

इसके बाद उसकी बॉडी को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने के लिए ले जाने लगी. हालांकि, जब पुलिस ने चेकिंग की तो जघन्य अपराध का यह मामला सामने आ गया और आरोपी लड़की को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया.

पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ आई थी रहने

यह दिल दहला देने वाला मामला गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के तुलसी निकेतन इलाके का है. आरोपी लड़की प्रीति शर्मा ने उस्तरे से अपने प्रेमी का खून कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले आरोपी प्रीति की शादी दीपक यादव नाम के व्यक्ति से हुई थी,

लेकिन 4 साल पहले ही उसने दीपक यादव को छोड़ दिया था. इसके बाद से ही वह अपने फ्रेंड दिल्ली निवासी फिरोज के साथ लिवइन पार्टनरशिप में रहने लगी थी.

शादी को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 या 7 अगस्त की रात को प्रीति और फिरोज में लड़ाई हो गई थी, क्योंकि प्रीति जल्दी शादी करना चाहती थी. लड़ाई के बाद ही प्रीति ने घर में रखे उस्तरे से फिरोज़ का गला काट दिया.

प्रीति ने बॉडी से छुटकारा पाने का बनाया था प्लान

7 अगस्त की सुबह प्रीति दिल्ली के सीलमपुर से एक ट्रॉली बैग खरीद कर लाई. इस सूटकेस में उसने फिरोज का शव भरा और फिर उसे रेलवे स्टेशन ले जाने लगी.

प्रीति का प्लान था कि वह फिरोज़ की बॉडी को किसी ट्रेन में रख देगी और फिर फिरोज की पहचान नहीं हो पाएगी. लेकिन, जब देर रात प्रीति ट्रॉली बैग को सड़क किनारे ले जा रही थी, उसी दौरान पुलिस उसी एरिया में गश्त पर थी.

गश्त के दौरान पुलिस ने प्रीति को रोका

तभी पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक महिला इतना बड़ा ट्रॉली बैग अकेले ले जा रही है. पुलिस को देखकर आरोपी प्रीति ने भी छुपने की कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं सकी. इसके बाद पुलिस ने उससे सूटकेस ले लिया और उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. तुरंत ही प्रीति को अरेस्ट कर लिया गया.

फिरोज़ के ही उस्तरे से हुई उसकी हत्या

पुलिस ने जानकारी दी है कि फिरोज दिल्ली के एक सैलून में काम करता था और लिवइन रिेलेशनशिप में प्रीति के साथ रहता था. आरोप है कि फिरोज का उस्तरा, जिससे वह रोजी-रोटी कमाता था, उसी से प्रीति ने उसकी जान ले ली. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button