chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

एक कबाडी ही निकला चोरी की घटना का मास्टर माइंड…

दुर्ग / जिले में लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के द्वारा माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्धीकी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र देव पटेल के मार्ग दर्शन में थाना कुम्हारी निरीक्षक पी.डी. चंद्रा व ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में

ए.सी.सी. यु. एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा घटनास्थल अहिवारा रोड बस स्टेण्ड कुम्हारी पानी टंकी के पास का निरीक्षण किया गया।

अहिवारा रोड पर लगे सीसीटीवी का सुक्ष्मता से निरीक्षण करने पर संदेहारमत कार व माल वाहक दिखाई दिया। जिसमें कार द्वारा घटनास्थल व कुम्हारी चौक का बार-बार चक्कर लगाया जा रहा था।

जिसे चिन्हित कर इन वाहनों का आरटीओ से संक्षिप्त जानकारी मंगायी गयी व तकनीकी आधार पर विपलेशण करने पर घटना में शामिल होना पाया गया।

तकनीकी आधार पर आरोपियों का पता लगाकर सिलतरा इंडस्ट्रीयल एरिया के पास घेराबंदी कर दो आरोपी ट्रक ड्रायवरों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में दिनांक 26.07.2022 को वाहन मालिक जितेंद्र सिंह निवासी सिरगिटटी बिलासपुर से चार वाहन बुक किया गया।

वाहन क्रमांक CG-10-C-8980 का ड्रायवर अमर सिंह CG-10-C-7285 का ड्रायवर सुरेश यादव, CG 10-C-92.84 का ड्रायवर महावीर, CG-10-R-0323 का ड्रायवर राजू श्रीवास द्वारा वाहन लेकर दिनांक 26.07.2022 को रात 11:30 बजे सिलतरा रायपुर पहुंचे वहां कबाडी छोटू पाण्डेय मिला।

उसने कहा की मेरे कार के पीछे-पीछे चलो हम लोग टोल प्लाजा कुम्हारी कास कर अहिवारा रोड की ओर मुड़ गये। वहां पानी टंकी के नीचे पहुंचने पर छोटू पाण्डेय द्वारा हमे रूकवाया गया।

वहां मौजूद भोला जो कि लेबर लेकर आया था लेवरों द्वारा हमारे वाहनों में पानी के पाईप लोड करवाया गया, चोरी किये गये पाईप को लोड कर हम लोग छोटू पाण्डेय की नीले रंग की कार के पीछे-पीछे सिलतरा महिंद्रा चौक पहुंचे।

वहां पर चोरी की पाईपों को चारो माल वाहक वाहनों से छोटू पाण्डेय द्वारा चौक के पास उत्तरवाया गया। टीम द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त चार 1109 माल वाहक CG-10-C-8980, CG-10-C-7285, CG-10-C-9284, CG-10-R-0323 व चोरी गयी 70 नग डीआई पाईप क्लास के 9 वजनी लगभग 14 टन पानी का पाईप बरामद किया गया।

घटना के दो आरोपी गिरफ्तार किये गये, चोरी की घटना का मुख्य आरोपी छोटू पाण्डेय जो कि बिलासपुर बस स्टेण्ड का रहने वाला है चोरी की घटना का मास्टर माइड है।

चोरी में पाईप को लोड करवाने वाला उसके मैनेजर भोला व आरोपी माल वाहक ड्रायवर राजू श्रीवास, महावीर व अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना कुम्हारी से सउनि अजय सिंह, ए.सी.सी.यु. से सउनि समित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविंद मिश्रा, एवन बंछोर, विक्रांत सिंह, दिलीप हरदे, राजकुमार सिंह, यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

अपराध क्रमांक 231/2022 पारा 379 लाहि

प्रार्थी- खेमलाल वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 31 साल पता ग्राम भाटापारा वार्ड 06 किराना स्टोर के पास चन्ना मिलाई 03 जिला दुर्गं छ.ग.

मशरूका :- चार 1109 माल वाहक CG-10-C 8980, CG-10-C-7285, CG-10-C 9284 CG-10-R-0323 व चोरी गयी 70 नग डीआई पाईप क्लास के 9 वजनी लगभग 14 टन पानी का पाईप कुल कीमती 32 लाख रूपये।

आरोपी का नाम पता

1. अमर सिंह निषाद पिता

रतिराम निषाद उम्र 28 साल पत्ता ग्राम पौड़ी बंधूपारा बिलासपुर। हाल- ट्रांसपोर्ट नगर, परसदा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर

2. सुरेश कुमार यादव पिता शरद यादव उम्र 30 साल पता ग्राम पौड़ी महामाया पारा थाना बिलासपुर।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button