05 बड़ी अफवाहें, जिन्होंने मचाया देश में तहलका…
अफवाहें कई बार असली खबर से ज्यादा ताकतवर बन जाती हैं और अफवाहों के चलते बड़े बड़े हादसे तक हो चुके हैं. अफवाहों का पूरा तंत्र होता है. इसके फैलने के पीछे का भी पूरा इतिहास और विज्ञान है.
अलग-अलग कारणों के चलते देश-दुनिया में फैलती हैं. इस पर वैज्ञानिक और समाजशास्त्रियों ने पूरा शोध किया है. जानिए कि देश में फैलने वाली 5 बड़ी अफवाहें. देश में जनवरी 2017 से 69 बार भीड़ बच्चा चोरी के आरोप में अभी तक 33 से ज्यादा लोगों की हत्याहुईं.
ये सारी हत्याएं मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर प्रसारित एक फर्जी मैसेज के चलते हुईं. लोग इन मैसेजों पर यकीन कर सिर्फ शक के आधार पर इन बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया. बाद में जाकर ये असलियत तब थमी जबकि उन्हें मालूम हुआ
कि वाटएप्स पर जानबूझकर ऐसे मैसेज फैलाए जा रहे हैं. साल 2017 में ही देश के कई राज्यों में चोटी वाली चुड़ैल की अफवाह फैली. कश्मीर से लेकर राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं हुईं,
जहां लड़की-महिलाओं के बाल काट दिए गए. हालांकि ऐसा कौन कर रहा था या इसके पीछे कौन था. ये कभी सामने नहीं आया. हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिलबट्टे वाली बुढ़िया की अफवाह ने भी काफी जोर पकड़ा था.
साल 2015 में इस अफवाह ने देश के उत्तरी हिस्से में जोर पकड़ा था. बाद में ये अफवाह भी लोगों का वहम साबित हुआ साल 2002 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके में मुंह नोचवा का आतंक जमकर कटा था.
कई लोग इस अफवाह के चलते घायल हुए थे. तमाम कोशिशों के बाद भी इसके बारे में सच पता नहीं चल पाया था. मुंह नोचवा का आतंक भी एक जिले में नहीं बल्कि कई जिलों और गांवों तक फैल गया.
इसमें कई वारदातें सामने आईं. आतंक इतना ज्यादा था कि लोगों ने रात में निकलना बंद कर दिया और अगर कोई निकलता था तो डरता रहता था कि कहीं मुंहनोचवा से उसका सामना ना हो जाए.
लेकिन मुंह नोचवा जैसे कोई शख्स कभी मिला ही नहीं 2001 में दिल्ली और एनसीआर में काले बंदर की अफवाह जोरों पर थी. मंकी मैन के चलते कई वारदातें हुईं. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रोज किसी मंकी मैन द्वारा किसी पर हमला करने या देखे जाने की खबरें आती थीं.
बाद में मंकी मैन को देश के कई हिस्सों में देखने की अफवाह फैली. हालांकि ये मंकी मैन कभी किसी को नहीं मिला लेकिन तब हर कोई इस बात पर विश्वास करने लगा था कि कोई मंकीमैन है जरूर, जो ये वारदातें कर रहा है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे