छत्तीसगढ़जुर्म

साप्ताहिक बाजार के पास मिला अज्ञात शव… जांच में जुटी पुलिस..

रायगढ़ । थाना प्रभारी लैलूंगा को साप्ताहिक बाजार लैलूंगा के आगे चार गोड़ा रोड तालाब के पास एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 30-32 वर्ष का शव सड़े गले हालत में चित अवस्था में पड़े होने की सूचना मिला ।

मौके पर अपने स्टाफ के साथ पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव पंचनामा आदि की कार्यवाही कराकर शव का मौके पर पोस्टमार्टम कराया गया ।

शव चार-पांच दिन पुराना प्रतीक हो रहा है पीएमकर्ता डॉक्टर द्वारा मृत्यु के संबंध में स्पष्‍ट राय न देकर व्हीसरा प्रिजर्व किया गया है ।

शव के पुराना होने से आसपास के लोग पहचान नहीं पा रहे हैं । मृतक की शिनाख्तगी के लिए थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा आसपास  गांवों में मुनादी कराकर ग्रामवासियों को जानकारी दिया जा रहा है ।

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया गया है कि मृतक के  आयु हुलिये के व्यक्ति उनके क्षेत्र  से गुम हो तो थाना प्रभारी लैलूंगा के मोबाइल नंबर 9479193219 में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को सूचित करें । पीएम रिपोर्ट पश्चात विधिवत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button