CWG 2022: एम्मा मैककॉन ने 11वें गोल्ड मेडल के साथ रचा इतिहास, बनीं सबसे सफल एथलीट…

ऑस्ट्रेलियाई स्विमर एम्मा मैककॉन ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा। वह कॉमनवेल्थ गेम्स की सबसे सफल खिलाड़ी बन गई हैं। मैककॉन ने ग्लास्गो और गोल्ड कोस्ट की अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना कुल 11वां गोल्ड मेडल जीता. जो कि नया रिकॉर्ड है।
इस 28 वर्षीय खिलाड़ी का बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में यह तीसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल और चार गुणा 100 मीटर मिक्स्ड रिले में भी गोल्ड मेडल जीता था। मैककॉन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में तीनों मेडल जीते। मैककॉन 23.99 सेकंड में दूरी पूरी की।
उनकी साथी मेग हैरिस ने सिल्वर और शायना जैक ने ब्रोन्ज मेडल हासिल किया। मैककॉन के माता-पिता रॉन और सूसी भी पूर्व इंटरनेशनल स्विमर हैं। उन्होंने यहां अपनी बेटी को इतिहास रचते हुए देखा। पांच बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मैककॉन ने अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई तैराकों इयान थोर्प,
सूसी ओनील और लीसेल जोन्स के कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते गए सर्वाधिकगोल्ड मेडल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई स्विमर ने पूल में अपना दबदबा बनाए रखकर महिलाओं की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल का भी गोल्ड मेडल जीता।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com