कैरियररोजगार

CTET July 2022 Notification: सीटीईटी नोटिफिकेशन का खत्म होने वाला है इंतजार, देखें संभावित डेट…

CTET July 2022 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी 2022 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट है. दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन इसी हफ्ते नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. इसके साथ ही सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करके अप्लाई कर सकेंगे. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के अंतर्गत पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित किया जाता है. यह परीक्षा साल में 2 बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती है.

परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करता है. खास बात यह है कि सीटीईटी की मान्यता अब सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है. ऐसे में अब परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी सीबीएसई के सरकारी स्कूलों के साथ केंद्रीय व नदोदय विद्यालय में प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक की भर्ती के लिए आजीवन पात्र होंगे.

इतने नंबर लाने पर होंगे पास

ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, उनको पेपर – 1 के लिए आवेदन करना होगा. जो अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक हैं. उन्हें पेपर – 2 के लिए आवेदन करना होगा. वहीं जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों पास करना जरूरी होगा.

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी होता है. अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए पासिंग नंबर 60 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button