chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

पर्यावरण की सेहत सुधारने हेतु वृहद वृक्षारोपण…

भिलाई -औद्योगिक क्षेत्र, हथखोज स्थित निरोज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन (making knock for good foundation) के द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम शिवपुरी क्रिकेट मिनी स्टेडियम मैदान, जामुल में 400 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

पर्यावरण की सेहत सुधारने हेतु वृहद वृक्षारोपण...

मुख्य अतिथि मनोज गोयल (डायरेक्टर, निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड) एवं ईश्वरी सिंह ठाकुर (अध्यक्ष नगर पालिका निगम जामुल) की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया। निर्देशक मनोज गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भिलाई औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा बनाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं।

लगभग सभी जगहों पर अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। आस-पास के गांव हाथ, उम्दा, जामुल, आखरोडी, चरोदा, दादर, पथरा में हर घर एक पौधा के तहत 5000 पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर जामुल अध्यक्ष व खम्मन ठाकुर ( पार्षद ) एवम् अनेक नागरिक उपस्थित थे साथ ही निरोज कारखाना प्रबंधन के विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button