अपराधदेश

फेसबुक फ्रेंड ने किया कॉलेज छात्रा से रेप: पिता को अश्लील फोटो भेजकर किया ब्लैकमेल…

जयपुर /  जयपुर में फेसबुक फ्रेंड के कॉलेज छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। मम्मी-पापा से मिलाने के बहाने आरोपी उसे अपने घर ले गया था। दुष्कर्म कर आरोपी ने उसकी अश्लील फोटोज भी खींच ली। फोटोज वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। डर के मारे घर से निकलना बंद किया तो कॉल कर रुपयों की डिमांड करने लगा।

फोन नहीं उठाने पर अश्लील फोटोज उसके पिता को भेज दिए। करणी विहार थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सिरसी रोड करणी विहार निवासी 20 साल की कॉलेज छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दिसम्बर 2020 में जगतपुरा निवासी नेतराम मीणा फेसबुक के जरिए उसके कॉन्टैक्ट में आया था।

फेसबुक चेट के दौरान विश्वास में लेकर बातचीत करने लगा। फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद मोबाइल पर बात होने लगी। उसने अपने मम्मी-पापा से मिलाने के बहाने बुलाया। वह उसे अपने साथ जगतपुरा स्थित उसके घर चली गई। घर का लॉक खोलने पर मम्मी-पापा के बारे में पूछा तो आरोपी नेतराम ने कहा- आओ मम्मी-पापा आने वाले है।

कमरे में जाते ही आरोपी ने उसे बंधक बना लिया। मारपीट कर जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अपने साथ अश्लील फोटोज भी खींच लिए। किसी को बताने पर अश्लील फोटोज को वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।

ब्लैकमेल कर करने लगा रुपयों की डिमांड

उसके बाद लगातार रुपयों की डिमांड करने लगा। अश्लील फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने तो कभी मम्मी-पापा को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता। समझाने की कोशिश करने पर भी धमकियां देता। डर के मारे पीड़िता ने रेग्युलर कॉलेज जाना बंद कर दिया।

मम्मी-पापा बार-बार कॉलेज जाने की कहने लगे। परिवारवालों से लड़कर घर पर रहकर ही पढ़ाई करने लगी। घर से बाहर जाना बंद करने पर आरोपी कॉल कर धमकाने लगा। अपने ऐश करने के लिए रुपयों की डिमांड करने लगा। आरोपी नेतराम के मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट करने के बाद भी दूसरे मोबाइल नंबर से धमकियां दी।

आज मारने की दी है धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मैं पिछले दो साल से इसकी धमकियों का शिकार हूं। मेरी पढ़ाई-लिखाई बंद हो चुकी है। केवल मेरे पापा-मम्मी की इज्जत बरकरार रखने के लिए घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। 2 साल से दरिंदगी का शिकार होती रही। परेशान होकर आरोपी नेतराम के कॉल का जबाब देना बंद दिया।

26 जुलाई 2022 को आरोपी ने उसके पापा को अश्लील फोटोज सेंड कर दिए। गंदे मैसेज कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। 30 जुलाई को मारने की धमकियां दे रहा है। ऐसे खतरनाक, सनकी और मनचले बदमाश से खुद को बचाने की पुलिस से गुहार लगाई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button