- रामगोपाल काॅलोनी में हुए युवक के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, तीन आरोपी किए गए गिरफ्तार
- एक आरोपी कर चुका है आत्महत्या : पुलिस
- एक ने मफलर से घोंटा गला, दूसरे ने गर्दन पर मारे चाकू
यूपी राेहतक / रामगोपाल काॅलाेनी में फरवरी में यूपी के युवक के ब्लाइंड मर्डर में सीआईए टीम ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी ही इस हत्या की साजिश में शामिल मिली है, जिसने अपने प्रेमी के संग मिलकर पूरी साजिश रची। अब पुलिस ने शुक्रवार को वारदात में शामिल मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों विनोद और गगनदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की मौत हो चुकी है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। जहां से आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अन्य दोनों आरोपियों को अदालत के आदेश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
यूपी के बदायूं का रहने वाले मनोज की शादी करीब 4 साल पहले ज्योति के साथ हुई। मनोज पत्नी के साथ रामगोपाल कालोनी में किराये के मकान में रहता था। आरोपी विनोद व मनोज एक ही गांव के हैं। विनोद का मनोज के घर आना-जाना हुआ। आरोपी विनोद की दोस्ती मनोज की पत्नी ज्योति के साथ हो गई। इस बारे में मनोज को पता लग गया।
मनोज ज्योति को इस बात को लेकर परेशान करने लगा। आरोपी विनोद व ज्योति ने मनोज की हत्या की साजिश बनाई। आरोपी ने साथी सोनू व गगनदीप को 25 हजार रुपए देने का वादा कर साजिश में शामिल कर लिया। 4 फरवरी को ज्योति ने विनोद को फोन कर बताया कि मनोज शीला बाईपास राधा नर्सरी में गया है। आरोपी विनोद अपने साथी गगनदीप को बाइक पर शीला बाईपास आ गया।
विनोद व उसके साथी ने मनोज को शराब पिलाने के बहाने से बाइक पर अपने साथ बैठा लिया व शराब खरीदकर अनाज मंडी मार्केट के पास सुनसान जगह पर चले गए। आरोपी विनोद का तीसरा साथी सोनू वहां पर पहले से था।
वहां पर बैठाकर मनोज को शराब पिलाई व आरोपी विनोद व सोनू ने मनोज के गले में मौजूद मफलर से उसका गला घोंट दिया। गगनदीप ने चाकू से मनोज की गर्दन पर वार किया व लाश को वहीं गड्ढे में डालकर मनोज के पास मौजूद कागज, मोबाइल फोन व रुपए लेकर तीनों फरार हो गए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे