छत्तीसगढ़दुर्ग

हसदेव अरण्य में खनन के विरोध में स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को पौधे भेंट कर हसदेव को नहीं बचा पाने पर जवाब माँगा

दुर्ग / आम आदमी पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष संजीत विश्वकर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वदूद आलम ने बताया कि
हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई के विरोध में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से आम आदमी पार्टी सभी 90 विधायकों को पौधे भेंट कर उनसे सवाल पूछा।

उसी कड़ी में आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक. ताम्रध्वज साहू को आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन देकर एक पौधा भेंट किया गया और हसदेव अरण्य बचाने प्रयास क्यों नहीं किये और आप बचाना चाहते है या नहीं यह सवाल किया गया ।

आम आदमी पार्टी ने पूर्व में भी हसदेव अरण्य के हरे भरे जंगलों को बचाने आंदोलन किया है और अभी भी पार्टी वहां के जंगलों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं। हसदेव अरण्य को बचाने वहां के प्रभावित ग्रामीण घाटबर्रा और हरिहरपुर में आंदोलनरत हैं।

बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीण पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहें हैं और आंदोलन पर बैठे हुए हैं। आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि जब ग्रामीण साल 2019 से खदान खोलने का विरोध कर रहे हैं तो सरकार ने खनन की इजाजत क्यों और किसको फायदा पहुँचाने दी है।

काटे जा रहे इसी जंगल पर आदिवासी ग्रामीणों की आजीविका निर्भर है और इससे प्रकृति को बड़ा नुकसान होगा । जंगल में रहने वाले लाखों जानवरों का जीवन समाप्त हो जायेगा,लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार ने ग्रामीणों के हितों को नहीं माना है ?

राज्य सरकार बड़े उद्योगपति को निजी फायदा पहुँचाने के लिए ही हसदेव अरण्य में खनन करवा रही है। आप पार्टी की टीम लगातार आंदोलनरत आदिवासियों को समर्थन देने बार बार पहुंच रही है, जहां आदिवासियों में खनन और पेड़ कटाई के विरुद्ध बहुत गुस्सा है।

भूपेश सरकार सिर्फ अडानी को फायदा पहुँचाने सारी कवायद कर रही है क्योंकि उन्हें अडानी की दलाली करनी है? अगले चुनावों में प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की विदाई निश्चित ही करेगी! आम आदमी पार्टी के दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष संजीत विश्वकर्मा , मोहसीन अहमद, कुमारी पृथ्वी, रवि देशलहरे, देव बघेल , शरींद्र नायक, राजकुमार, बब्बन सिद्दीकी, कुलेश्वर बंजारे

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button