छत्तीसगढ़दुर्ग

नाली का मलबा हुआ साफ,चंद घंटों में संतरा बाड़ी के निवासी की दिक्कत हुई दूर…

दुर्ग / संतरा बाड़ी  के अंतर्गत वार्ड 26, मकान नंबर 280 के निवासी रमेश कुमार माखीजा,विगत 1 साल से नाली के पानी के ओवरफ्लो  की समस्या से सामना कर रहे थे। नाली में मलबे के जमाव के कारण नाली का पानी ओवरफ्लो होकर उनके घर में प्रवेश कर रहा था। इसका समाधान कैसे निकाला जाए इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे थे ।

और इसी कड़ी में उनके मन में जनदर्शन का विचार आया। कलेक्टर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ ही जनदर्शन संचालित करते हैं और आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनकी उपस्थिति में ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित करतें हैं  ऐसा रमेश जी को कुछ लोगों द्वारा ज्ञात हुआ,

यही कारण था कि  उन्होंने एक कदम आगे बढ़ा कर जनदर्शन में दस्तक देने की सोची, उन्होंने बताया कि जब वो जनदर्शन पहुंचे तो उपस्थित संख्या को देखकर उनके मन का विश्वास बढ़ा,न्याय जरूर मिलेगा ऐसा उनके मन में विचार आया। अपनी बारी आने पर कलेक्टर के समक्ष उन्होंने अपनी पूरी आपबीती रख दी।

कलेक्टर ने उपस्थित नगर निगम आयुक्त से विषय पर चर्चा की और आवेदन का आज ही निराकरण करने के लिए कहा। नगर निगम आयुक्त ने भी संबंधित जोन के अधिकारी को फोन लगाया और तुरंत कार्यवाही के लिए संबंधित वार्ड में पहुंचने के लिए कहा,अधिकारी सफाई कर्मियों के अमले के साथ रमेश कुमार माखीजा के घर पहुंचे और उन्होंने नाली में पड़े मलबे को तुरंत हटवाया।

ये पल रमेश जी के लिए बहुत ही सुखद क्षण था, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रशासन की इस तरह की मुस्तैदी देखकर और उनका विश्वास प्रशासन की ओर बढ़ा है।उन्होंने तहे दिल से कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button