BSF Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जल्द ही हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. इस भर्ती के तहत कुल 323 पद भरे जाएंगे. कुल नोटिफाई पदों में से 312 खाली पद बीएसएफ एचसी 2022 के लिए उपलब्ध होंगी और शेष 11 बीएसएफ एसआई 2022 के लिए उपलब्ध होंगी.
आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, आवेदन जमा करने की तारीखों को अधिसूचित किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे rectt.bsf.gov.in पर लॉगिन करें और डिटेल नोटिफिकेशन के लिए ‘View Detail’ टैब पर क्लिक करें.
जरूरी तारीखें
बीएसएफ नोटिफिकेशन तारीख – जारी की जाएगी
आवेदन शुरू होने की तारीख – जारी की जाएगी
आवेदन की आखिरी तारीख- डिटेल नोटिफिकेशन के जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर.
कितने पदों पर होनी है भर्ती
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) – 312 (जनरल-154, एससी-38, एसटी-14, ईडब्ल्यूएस-41, ओबीसी-65)
एएसआई (स्टेनोग्राफर) – 11 (एसटी-11)
इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा सैलरी की बात करें तो हैड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पद पर लेवल 4 के मुताबिक 25500 रुपये महीना से लेकर 81100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पद पर सैलरी 29200 रुपये महीना से लेकर 92300 रुपये महीना तक मिलेगी.
Eligibility Criteria for BSF HC ASI Recruitment 2022
Educational Qualification
उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) परीक्षा इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.
उम्मीदवारों को निर्धारित स्पीड से शॉर्टहैंड / टाइपिंग स्पीड टेस्ट पास करना होगा.
उन्हें आवश्यक शारीरिक मानक के साथ-साथ चिकित्सा मानकों को भी पूरा करना होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे