छत्तीसगढ़भिलाई

23 जुलाई को पं.चंद्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर मानव आश्रम से.1 में आयोजित समारोह में इन लोगाें का किया गया सम्मान…

भिलाई – विजय पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक S.T.F दुर्ग – भिलाई के मुख्य आतिथ्य में कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई ने पं. चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर मानव आश्रम से.1 में शिक्षा खेल तथा संस्कृति के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय की माता जी श्रीमती कुसुम देवी पाण्डेय तथा नव भारत समूह से जुड़ी बहन भावना पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मंच के अध्यक्ष पंडित उमाकांत दीक्षित ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कोरोना की त्रासदी से उभरने के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति हमारा उत्साह बढ़ा रही है।

श्रीमती सरिता अग्रवाल के निर्देशन मे एवं टी के साहू जी द्वारा संगीतबद्ध किया गया सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति रूबी, सिद्धि, उमेश्वरी, कलश एवं डिंपल ने दी । अंशिका शुक्ला,प्रख्या तिवारी ने पंडित चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद करते हुए ओज पूर्ण भाषण दिया।

राधिका पांडेय ने देश भक्ति से पूर्ण कविता का पाठन किया। इस अवसर पर शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव शर्मा की बहन प्रेस क्लब भिलाई की अध्यक्षा भावना पांडेय ने वंदेमातरम् तथा भारत माता के जयघोष के बीच संक्षिप्त तथा अत्यंत भावुक भाषण दिया।

जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनके नाम कविन कनिष्क शुक्ला दीक्षा मिश्रा कृतिका मिश्र हिमांशी बाजपेई शिवानी अवस्थी स्नेहा पांडे शताक्षी मिश्रा अंशिका शुक्ला आर्य शुक्ला प्रिया तिवारी माधुरी, आस्था द्विवेदी, राशि तिवारी, एवं शिवानी दीक्षित हैं। कार्यक्रम का संचालन पंडित अतुलअवस्थी एवं पंडित राकेश शुक्ला ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन महासचिव पंडित रविंद्र मिश्रा ने किया। राष्ट्र गान के साथ समाप्त हुए इस गरिमामय आयोजन में समस्त कार्यकारिणी एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य ,बच्चों के शिक्षक तथा पालक गण उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button