Jobsकैरियररोजगार

High Court Recruitment 2022: हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1400 से अधिक वैकेंसी, यहां करें आवेदन…

Madras High Court Recruitment 2022: मद्रास हाई कोर्ट में एग्जामिनर, रीडर, लिफ्ट ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त 2022 तक चलेगी. भर्ती के माध्यम से विभिन्न जिलों के रिक्त पद भरे जाएंगे.

कुल 1412 पदों पर भर्ती निकाली गई है. विस्तृत वैकेंसी डिटेल कुछ इस प्रकार है.
एग्जामिनर- 118
रीडर- 39
सीनियर बायलीफ- 302
जूनियर बायलीफ – 574
प्रोसेस सर्वर – 41
प्रोसेस राइटर – 3
जेरॉक्स ऑपरेटर – 267
लिफ्ट ऑपरेटर – 9
ड्राइवर – 59

सैलरी
एग्जामिनर,‌ रीडर, सीनियर बायलीफ – 19500 –  ₹71900
जूनियर बायलीफ, प्रोसेस सर्वर- ₹19000 – ₹69900
प्रोसेस राइटर, जेरॉक्स ऑपरेटर- ₹16600 – ₹60800
लिफ्ट ऑपरेटर- ₹15900 – ₹58500
ड्राइवर- ₹19500 – 71900

शैक्षिक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता संबंधी पूरी डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है.

आयु सीमा

पदों के लिए 18 से 32 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹550 निर्धारित है. हालांकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button