अपराधदेश

Crime News: पिता को मैसेज मिला ‘सिर तन से जुदा’, फिर कुछ देर बाद रेलवे ट्रैक पर मिली बेटे की लाश…

Student found dead on Railway Track: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां भोपाल-इटारसी रेल ट्रैक के बरखेड़ा रेंज में बीती देर रात इंजीनियरिंग स्टूडेंट का शव मिला. छात्र का मोबाइल उसके पास ही मिला है,

जबकि उसकी स्कूटी घटनास्थल से थोड़ी दूर स्कूटी भी मिली है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस मामले को आत्महत्या का केस मान रही थी, लेकिन छात्र के पिता को घटना से पहले जो मैसेज मिला है, उससे मौत पर सस्पेंस बढ़ गया है.

‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’

घटना से ठीक पहले स्टूडेंट के नाम से बनी इंस्टाग्राम ID से उसके पिता और दोस्तों के वाट्सऐप पर एक स्क्रीनशॉट आया. स्क्रीनशॉट में स्टूडेंट की फोटो है और इस पर लिखा है, ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा…!’

एक दोस्त को थी आईडी-पासवर्ड की जानकारी

मैसेज मिलते ही उसके दोस्त टीटी नगर थाने पहुंचे. इसी बीच रायसेन पुलिस से स्टूडेंट का शव मिलने की सूचना मिली. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि स्टूडेंट की मौत के बाद उसका मोबाइल कौन ऑपरेट कर रहा था.

छात्र दो बहनों में इकलौता भाई था. मृतक के दोस्तों ने बताया कि छात्र के मोबाइल, इंस्टाग्राम, फेसबुक ID की जानकारी उसके एक दोस्त प्रखर को थी. पुलिस प्रखर से पूछताछ कर रही है.

सुसाइड केस मान रही है पुलिस

पुलिस इसे सुसाइड मान रही है. रायसेन एसपी विकास शहवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है. छात्र के बारे में जानकारी मिली कि वह शेयर बाजार में निवेश करता था.

आशंका है कि उसे घाटा लगा होगा और वह तनाव में आ गया होगा. हालांकि, अभी पीएम रिपोर्ट समेत अन्य तथ्यों की जानकारी जुटाने के बाद ही उसकी मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही है.

भोपाल में रहकर कर रहा था पढ़ाई

पुलिस के मुताबिक, मूलत: नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा निवासी उमाशंकर राठौर का बेटा निशांक राठौर (20) भोपाल के ओरियंटल कॉलेज में B. Tech 5th सेमेस्टर का स्टूडेंट था.

वह दो साल तक इंद्रपुरी में हॉस्टल में रहा. हाल ही में हॉस्टल छोड़कर जवाहर चौक शास्त्री नगर में दोस्तों के साथ रूम शेयर कर रह रहा था. निशांक ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपर बताया है.

बहन से मिलने की बात कहकर निकला था निशांक

निशांक रविवार दोपहर तीन बजे भोपाल के साकेत नगर परीक्षा केंद्र में एग्जाम देने आई बड़ी बहन से मिलने निकला था. यह बात उसने अपने चचेरे भाई शशांक को बताई थी. रात 8 बजे उसके पिता और

दोस्तों के पास उसके मोबाइल से उसका फोटो लगा मैसेज आया. मैसेज पढ़कर घबराए पिता ने बेटे के दोस्तों को फोन किया. दोस्त राज, चचेरे भाई शशांक ने टीटी नगर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. तब तक रायसेन पुलिस उसका शव बरखेड़ा इलाके के रेलवे ट्रैक से बरामद कर चुकी थी.

CCTV में अकेला जाता दिखा निशांक

अब पुलिस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है और इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने भोपाल से रायसेन के बीच के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें निशांक अकेले ही स्कूटी से जाते हुए दिख रहा है.

पुलिस ने मंडीदीप तक के फुटेज चेक किए, जिसमें वह अकेला ही दिखा. टीटी नगर TI चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि रास्ते में उसने 450 रुपये का पेट्रोल भराया, तब भी वह अकेला ही था.

शव मिलने के बाद भी चालू था फोन

निशांक के चचेरे भाई शशांक ने बताया कि उसने अपने दोस्त राज से रविवार दोपहर 12 बजे फोन पर बात की थी. इसके बाद उसकी अपने पापा से बात हुई थी. शशांक का कहना कि देर शाम जब हम लोगों ने फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ और देर रात तक उसने फोन नहीं उठाया. जब पता चला कि उसका शव रायसेन में मिला है, तब भी उसका फोन चालू था.

दो मैसेज हो रहे हैं वायरल

निशांक के लापता होने को लेकर दो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक में निशांक राठौर नाम के स्टेटस पर धार्मिक पोस्ट होना शेयर दिखा रहा. वहीं दूसरे मैसेज में उसकी फोटो पर लिखा है, ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा…!’

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button