
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर है. में मिलने से सनसनी फैल गयी हैं. तीनों पुटु बिनने के लिए घर से निकले थे.
हाथ मुहं धोने के लिए तालाब आये थे. इसी दौरान बच्चे फिसल कर तालाब के पानी में गिर गए और उन्हें बचाने के लिए महिला भी गहरे पानी में उतरी थी.
लेकिन गहरे पानी की चपेट में आकर तीनों की डूबने से मौत हो गई. मामला थाना करतला का है. मासूम बच्चों और दादी की लाश देखने के बाद जहां पूरा परिवार स्तब्द्ध रह गया.
सूरज बाई अपनी 7 वर्षीय नातिन जानवी और 5 वर्षीय नाती अखिल को लेकर पुटु लेने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद तीनों काफी देर तक वापस घर नहीं लौटे.
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि थाने से करीब 100 मीटर दूर तालाब में महिला का शव ग्रामीणों ने देखा हैं.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया. वहां पर बच्चों का 2 जोड़ी चप्पल तथा पॉलिथीन में पूटू भरा हुआ मिला.
आशंका है कि पूटू निकालने के बाद हाथ मुंह धोने के लिए वे लोग तलाब आए होंगे, इसी दौरान दुर्घटना वस बच्चे फिसल कर तालाब के पानी में गिर गए.
बच्चों को डूबते देख उन्हें बचाने के लिए महिला भी पानी में उतरी, लेकिन गहरा होने के कारण तीनों पानी की डूबने से मौत हो गई.
सभी का शव भी पानी से निकाल लिया गया है. पुलिस ने तीनों शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को साैंप दिया हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे