छत्तीसगढ़भिलाई

अब भिलाई निगम करेगा कुर्की वसूलने का काम, निगम आयुक्त ने कुर्की दल का किया गठन…

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने राजस्व एवं संपत्तिकर की जानकारी ली, उन्होंने बकायादारो से वसूली नहीं होने को लेकर अधिकारियों को कुर्की से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से राशि नहीं देने वाले बकायेदारों से राशि वसूलने के लिए सीधे कुर्की की कार्यवाही करें।

इसके लिए दल का गठन भी आयुक्त ने कर दिया गया है। कुर्की पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कुर्की अभियान की जल्द ही शुरुआत होगी और स्पॉट पर जाकर अधिकारी संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स की वसूली करेंगे। बकाया राशि को वसूलने के लिए सभी जोन आयुक्त को दल में शामिल किया गया है।

गठित दल में जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, पूजा पिल्ले, ऐशा लहरें, अमिताभ शर्मा, एन आर रत्नेश, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, मलखान सिंह सोरी, बालकृष्ण नायडू एवं जेपी तिवारी को बकाया राशि वसूली के लिए गठित दल में शामिल किया गया है।

यह दल नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत स्थित भवन भूमियों पर बकाया राशि की वसूली के लिए नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत जारी किए गए कुर्की वारंट पर कार्रवाई करेंगे। जिन बकायेदारों को कुर्की वारंट जारी किया गया है और जिन्होंने अब तक राशि जमा नहीं की है उन पर अब निगम सख्त रवैया अपनाने जा रहा है, और सीधे बकायेदारों के पास पहुंचकर उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी और इससे राशि की वसूली की जाएगी।

कुर्की की पूरी सामग्री लेकर चलेगी टीम गठित दल कुर्की के लिए पूरी सामग्री लेकर निकलेगी। कुर्की के लिए आवश्यक सामग्री हेतु पर्याप्त मात्रा में सुपुर्दगी नामा पत्रक, कुर्क पत्र एवं सील/मोहर, स्टेशनरी आदि भी साथ में रखा जाएगा। संबंधित जोन के आयुक्त एवं प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी कुर्की के माध्यम से वसूल की गई राशि की जानकारी कुर्की के दिवस को ही देंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button