अपराधछत्तीसगढ़जुर्म

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। लैलूंगा पुलिस ने महिला के घर घुसकर छेड़खानी करने वाले दो आरोपित को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया है । आरोपितो के विरूद्घ कल थाना लैलूंगा में महिला द्वारा रात घर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

महिला बताई कि अपने पति , बधाों के साथ रहती है । रात्रि परिवार से सभी खाना खाकर कमरे का दरवाजा बंद कर कमरे में सोए थे। रात्रि करीब 11ः30 बजे कमरे अंदर गांव का जोगी उरांव और दिनेश महंत घुस कर बेईज्जाती करने के नियत से शरीर को छूने लगे।

जाग गई, देखकर हल्ला करने पर जोगी उरांव एवं दिनेश महंत मुंह को दबा दबाने का प्रयास किए इतने में पति और बधो जाग गये दोनों भागने लगे, हल्ला सुनकर आसपास परिवार के लोग भी जाग गये थे । पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्घ थाना लैलूंगा में धारा 354, 354-क,457,34, 323 भादवि का अपराध पंजीबद्घ कर।

थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक चंदन यादव दलबल ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर दोनों जोगी उरांव (35 वर्ष), दिनेश महंत (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिन्हें आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button