
रायपुर / पूर्व आईएफएस अफसर ने पहले दस वर्ष एक महिला को लिव इन मे रखा फिर शादी की। शादी के बाद महिला को उसके छोटे भाई से संबंध होने का आरोप लगा बंधक बना कर मारपीट की। सूचना पर महिला डीएसपी के नेतृत्व में पहुँची पुलिस ने महिला को छुड़ाया। महिला की शिकायत पर पूर्व आईएफएस अनूप भल्ला पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
माना थाना में 49 वर्षीय सीमा भल्ला ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया है कि मैं और आईएफएस अनूप भल्ला दस वर्ष से लिव इन रिलेशन शिप में थे। इसके बाद चार जून 21 को हमारी शादी हुई। महिला ने बताया कि 65 वर्षीय भल्ला शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं।
महिला के अनुसार भल्ला उस पर अपने छोटे भाई से (महिला के छोटे भाई से) अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाते हैं। साथ ही अपनी पत्नी व उनकी मां पर भी जादू टोने का आरोप लगाते हैं। अनूप भल्ला अपने ससुराल के हर सदस्य को काल व मेसेज कर हैरासमेंट करते थे।
सीमा भल्ला ने बताया कि उनके पति ने बहाने से उन्हें मायके भोपाल भेज दिया। कहा कि उन्हें सोचने के लिए वक्त चाहिए। एक माह बाद जब 6 जून 22 को वापस आयी तो पूरे घर मे ताला लगा रखा था और मुझे अंदर नही आने दिया।
पूरा दिन और पूरी रात मैं बाहर रही और जब कोशिस करके अंदर घुसी तो मेरे पति ने कामवाली भगवती व बृजबाई के साथ मिलकर मुझे बाहर निकालने की कोशिश की मेरा गला पकड़ कर घसीटा पर मैं फ्लोर पर लेट गई तो नही निकाल पाए। तब मैं ऊपर हमारे कमरे में चली गई।
महिला का खाना किया बंद, अपने कमरे में रखा सामान:- महिला ने बताया कि मेरे पति ने किचन का सारा सामान अपने कमरे में रख लिया। काम वाली बाई सिर्फ पति व सांस का ही बस खाना बनाती थी। मुझे थोडा दाल व चावल व मांगने पर कभी कभी थोड़ा आटा दे दिया जाता था। पूरे घर मे कैमरा लगा कर मेरी निगरानी रखते थे।
महिला ने बताया कि पति अनूप ससुराल से स्पाई कैमरा लेकर आने का आरोप लगाते थे। 1 जुलाई से ऊपर के लोहे का गेट औऱ 5 जुलाई को एक और गेट ऊपर लगवा दिया जिससे मैं नीचे नही उतर सकती थी। ऊपर थोड़ा खाने का सामान दे दिया जाता था।
औऱ ऊपर ही बनाने खाने को कहा जाता था। ऊपर ही मैं साफ सफाई बर्तन धोना खाना बनाना कर के बंद थी। किसी तरह पुलिस को सूचना दी। जिस पर डीएसपी आशा सेन व पुलिस टीम ने उन्हें आकर छुड़ाया।महिला की शिकायत पर अनूप भल्ला पर 498 व 342 का अपराध दर्ज किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे