अपराधछत्तीसगढ़

आर्गेनिग खाद की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रूपए की ठगी, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज, राजपुर, वाड्रफनगर क्षेत्र में कलिंग एग्रो बिजनेस के नाम से कार्यालय खोलकर लोगों से करोड़ो रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सफारी वाहन, 75 हजार रूपए नगदी, 6 नग मोबाइल और कई सिम कार्ड जब्त किए है।

बता दें कि ठगों ने अलग-अलग कैंप बनाकर पौधा बेचने और उसकी देखरेख करने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाकर यह कहा जाता था कि ऑर्गेनिक खाद आप लोगों को दिया जाएगा। पंचायत और ब्लॉक स्तर पर इसकी डीलरशिप भी दी जा रही है और इसके लिए कुछ रकम जमा करनी होगी और कंपनी के द्वारा खाद आप तक पहुंचाया जाएगा।

जिसमें डीएपी और यूरिया भी कंपनी लाकर देगी आप बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए बकायदा आरोपियों द्वारा एग्रीमेंट पेपर तैयार कर प्रार्थी को दिया जाता था। बताया जाता है कि आरोपियों ने बलरामपुर जिले में 80 लाख की ठगी की है। वहीं आरोपियों ने बताया कि देश के अन्य राज्य जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,

झारखंड में ठगी कर लगभग 3 करोड़ कर चूना लगाया। आरोपियों के खिलाफ वहां भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया है और दो आरोपियों को टीम अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय ला रही है। इस पूरे मामले में अन्य और लोगों की भी शामिल होने की जानकारी मिली है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button