कैरियररोजगार

SSC MTS Exam 2022 : एसएससी एमटीएस के 1000 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रद्द, ये है कारण

SSC MTS Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एमटीएस, हवलदार भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. एसएससी ने कम आयु के कारण करीब 1000 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रद्द कर दिए हैं. आयोग की पकड़ में यह गड़बड़ी एडमिट कार्ड जारी करते समय पकड़ में आई.

बता दें कि एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 5 जुलाई से जारी है. प्रतिदिन तीन पालियों में हो रही परीक्षा 26 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन यूपी और बिहार के 17 जिलों में 89 केंद्रों सहित पूरे देश में किया जा रहा है. परीक्षा शुरू होने के बाद एसएससी ने पाया कि कम उम्र के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है.

एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. इसके लिए 1 जनवरी 2004 से पहले पैदा हुए ही आवेदन कर सकते थे. लेकिन 2004 के बाद जन्म लेने वाले करीब 1000 अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिया था. इन अभ्यर्थियों के आवेदन सर्वर में गड़बड़ी होने के कारण स्वीकार कर लिए गए थे.

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन हुआ रद्द

एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के अनुसार, निर्धारित सीमा से कम उम्र के कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में भी शामिल हो गए थे. लेकिन गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद उनका अभ्यर्थन रद्द कर दिया गया है. साथ ही जिनके एडमिट कार्ड जारी हुए थे उन्हें परीक्षा केंद्र से वापस लौटाया जा रहा है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button