NABARD Recruitment 2022: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, NABARD में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए पदों पर भर्ती निकली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई 2022 से शुरू होंगे. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 रहेगी.
भर्ती के माध्यम से कुल 170 पद भरे जाएंगे. जिनमें ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा के लिए 161, राजभाषा सेवा के लिए 7, एवं रक्षा सेवा के लिए 2 पद शामिल हैं. पदों के लिए सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होना होगा. जिसकी डेट्स फिलहाल जारी नहीं की गई है.
शैक्षिक योग्यता
विभिन्न स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसकी विस्तृत डिटेल नोटिफिकेशन में दी गई है.
आयु सीमा
ग्रेड ए ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा एवं राजभाषा पदों के लिए 21 से 30 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है. वहीं सुरक्षा सेवा के लिए 25 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे